टी नटराजन ने आईपीएल से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक शानदार सफर तय किया है। टी नटराजन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 क्रिकेट में प्रभावित करने वाला प्रदर्शन किया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा ने भी टी नटराजन की तारीफ़ की है। मैक्ग्रा ने कहा कि निश्चित तौर पर टी नटराजन इस दौरे की तलाश में थे।
दूसरे टी20 मैच में कमेंट्री करते हुए ग्लेन मैक्ग्रा ने कहा कि मैं नटराजन से बहुत प्रभावित हूँ। वह निश्चित रूप से भारत के लिए इस दौरे की तलाश में थे। आशा करता हूँ कि वह इसे जारी रखेंगे। सिडनी में नटराजन के बेहतरीन प्रदर्शन के दौरान ग्लेन मैक्ग्रा ने उनको लेकर यह टिप्पणी की थी।
टी नटराजन ने किया शानदार प्रदर्शन
सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जहाँ अन्य भारतीय गेंदबाजों की धुनाई हो रही थी, वहीँ टी नटराजन की किफायती गेंदबाजी भी जारी थी। नटराजन ने कंगारू बल्लेबाजी के रनों पर अंकुश लगाने का काम करते हुए अपने 4 ओवर के स्पैल में महज 20 रन खर्च करते हुए दो अहम विकेट भी अपने नाम किये। मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने भी नटराजन की तारीफ करते हुए कहा कि हम सोच रहे थे कि नटराजन मैन ऑफ़ द मैच होने चाहिए।
भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में हारने के बाद शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को चौंकाने वाला प्रदर्शन किया है। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पहले टी20 में ज्यादा बेहतर नहीं रही थी। दूसरे मैच में उनकी गेंदबाजी बेहतर नहीं रही। भारतीय टीम ने हर विभाग में शानदार खेल दिखाते हुए कंगारुओं को मैच में आने का कोई मौका नहीं दिया। अंतिम मैच में कंगारू टीम के ऊपर दबाव होगा और उनके सामने साख बचाने की चुनौती रहेगी। देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस मैच में भारतीय टीम का सामना कैसे करती है। दोनों टीमों के बीच टक्कर होने की उम्मीद है।