AUS vs IND: भारतीय गेंदबाजों को हरभजन सिंह ने दी अहम सलाह

Australia v India - ODI Game 1
Australia v India - ODI Game 1

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के गेंदबाज नई गेंद से बेहतर खेल दिखाने में बिलकुल नाकाम रहे हैं। भारतीय गेंदबाजों को लेकर हरभजन सिंह ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। हरभजन सिंह ने कहा है कि नई गेंद से अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा। भारतीय गेंदबाज दोनों मैचों में नई गेंद के साथ बेहतर करने में नाकाम रहे हैं।

इंडिया टुडे से बातचीत में हरभजन सिंह ने कहा कि नई गेंद एक बहुत अच्छा हथियार है और भारत को इन ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में इसका उपयोग करने के लिए एक रास्ता खोजना होगा।

हरभजन सिंह का पूरा बयान

भज्जी ने यह भी कहा कि विराट गेंदबाजों को थोड़ा बेहतर बना सकते थे। जब शमी बेहतर गेंदबाजी कर रहे थे, तो वह उनसे ज्यादा समय तक गेंदबाजी करवा सकते थे, और दबाव बनाने के लिए टाइट फील्डिंग लगाने का प्रयास भी कर सकते थे।

जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी में हरभजन सिंह ने स्विंग की कमी बताई। उन्होंने कहा कि अगर दो से तीन ओवर तक भी स्विंग कराने में आप सफल रहते हैं, तो बल्लेबाजों के दिमाग में यह बात बैठ जाती है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में तेज गेंदबाजों के लिए सहायता है और हमारे पेसरों को इसका उपयोग करने का तरीका खोजने की जरूरत है। बुमराह, शमी और यहां तक कि सैनी को भी गेंद को स्विंग करने का तरीका खोजने की जरूरत है, इससे चीजें भारत के पक्ष में जाएगी।

Australia v India - ODI Game 2
Australia v India - ODI Game 2

गौरतलब है कि दोनों वनडे मैचों में भारतीय टीम के गेंदबाज स्विंग कराने में नाकाम रहे, इसके अलावा नई गेंद से विकेट लेने में भी उन्हें सफलता नहीं मिली। कंगारू टीम ने बेहतर शुरुआत के दम पर भारत के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफलता हासिल की। भारतीय गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण बल्लेबाजों को लक्ष्य का पीछा करने में परेशानी का सामना करना पड़ा है और मैच में हार मिली।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma