टी नटराजन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आते ही धमाका किया है। हार्दिक पांड्या ने पिछले मैच में भी टी नटराजन की तारीफ की थी, इस बार हार्दिक पांड्या ने दो कदम आगे बढ़कर ऐसा काम किया है जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। हार्दिक पांड्या को टी20 सीरीज की समाप्ति पर मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। इसके बाद ट्रॉफी को हार्दिक पांड्या ने टी नटराजन के हाथों में रखते हुए कहा कि इसका श्रेय आपको जाता है।
अपने ट्विटर पर इसकी तस्वीर पोस्ट करते हुए हार्दिक पांड्या ने लिखा कि नटराजन, आप इस श्रृंखला में उत्कृष्ट थे। अपने भारत के लिए पदार्पण में कठिन परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन कर प्रतिभा और कड़ी मेहनत के हिसाब से खेले हैं। मेरी तरफ से आप मैन ऑफ द सीरीज के पात्र हैं, बधाई।
हार्दिक पांड्या रहे हैं तूफानी
तीन टी20 मैचों की सीरीज में हार्दिक पांड्या ज्यादा रन बनाने में कामयाब तो नहीं हुए लेकिन निचले क्रम से आकर जिस तरह से उन्होंने हिटिंग की, उसे देखते हुए उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। हार्दिक पांड्या ने तीन मैचों में 78 रन बनाए, इनमें एक मैच वह भी था जिसे पांड्या ने फिनिश करते हुए भारत को सीरीज में जीत दिलाई थी। सिडनी में खेले गए दूसरे टी20 में पांड्या ने तूफानी पारी खेली थी।
नटराजन की कहानी किसी कहानी से कम नहीं है। पिछले 2 महीनों में तमिलनाडु के तेज गेंदबाज टी नटराजन एक घरेलू नाम बन गए हैं। टी नटराजन पहले से ही घरेलू सर्किट में एक प्रसिद्ध तेज गेंदबाज हैं, ऊन्होंने आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के लिए अपनी शानदार गेंदबाजी की कला की वजह से काफी लोकप्रियता हासिल की। इसके बाद ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी20 टीम में चुना गया। इसके बाद उन्हें नवदीप सैनी के बैकअप के तौर पर वनडे टीम के साथ भी जोड़ा गया।