जसप्रीत बुमराह आईपीएल की तरह ज्यादा सफल नहीं रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दो मैचों में यह दिखा है। जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन को लेकर टीम के उपकप्तान केएल राहुल का बयान आया है। केएल राहुल ने पूरी तरह से जसप्रीत बुमराह का बचाव किया है। केएल राहुल ने कहा है कि हम सभी जसप्रीत बुमराह की वैल्यू जानते हैं।
मैच के बाद प्रेस वार्ता में केएल राहुल ने जसप्रीत बुमराह को सपोर्ट करते हुए कहा कि हम सभी जानते हैं कि जसप्रीत काफी उग्र है और वह मैदान पर बहुत प्रतिस्पर्धी है। और उन्हें खुद से बहुत उम्मीदें हैं। न्यूजीलैंड दौरे पर बुमराह को विकेट नहीं मिलने को लेकर केएल राहुल ने कहा कि न्यूजीलैंड बहुत समय पहले था। मुझे यकीन है कि वहहाई बार सेट करते हैं। वह इस टीम के लिए और इस सेट-अप के लिए बहुत मायने रखता है और हम जसप्रीत बुमराह की वैल्यू जानते हैं।
केएल राहुल का जसप्रीत बुमराह के लिए पूरा बयान
केएल राहुल ने कहा कि एक चैम्पियन खिलाड़ी वापसी करेगा और हमारे लिए विकेट भी लेगा। आपको यह समझना होगा कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रलिया में विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा होता है। कभी-कभी आप देखेंगे कि यहाँ टॉप गेंदबाज भी विकेट नहीं ले पाएंगे इसलिए यह चलता है।
केएल राहुल ने कंगारू टीम के जीत के लिए उनका खेल बेहतर बताया। विराट कोहली ने भी ऑस्ट्रेलिया का खेल भारत से बेहतर बताया था। राहुल को लगता है कि टीम सही कर रही थी लेकिन गेंदबाज इससे कुछ दूर चले गए।
उल्लेखनीय है कि सिडनी में खेले गए दूसरे वनडे में भी भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम को इस बार 51 रनों से पराजय का सामना करना पड़ा। दो मैच हारने के बाद भारतीय टीम सीरीज पहले ही हार चुकी है।