मोहम्मद सिराज ने राष्ट्रगान के समय रोने का कारण बताया

Australia v India: 3rd Test: Day 1
Australia v India: 3rd Test: Day 1

Ad

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और भारत (India) के बीच सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) काफी चर्चा में रहे। सोशल मीडिया पर उनके बारे में काफी कुछ लिखा गया। मोहम्मद सिराज राष्ट्रगान के समय भावुक हो गए थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका वीडियो काफी वायरल हुआ। मैच के पहले दिन मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) का विकेट चटकाया। राष्ट्रगान के समय भावुक होने के बारे में मोहम्मद ने बताते हुए कारण का खुलासा भी किया है।

बीसीसीआई ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया जिसमें मोहम्मद सिराज ने कहा कि राष्ट्रगान के समय मुझे अपने डैड की याद आ गई थी। मेरे डैड का यह सपना था कि मैं टेस्ट मैच में भारत के लिए खेलूं। अगर वह आज होते तो मुझे टेस्ट खेलते हुए देखते। यही सब याद करके मैं भावुक हो गया।

पिता के निधन के समय मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया में थे

गौरतलब है कि पिछले साल जब नवम्बर में मोहम्मद सिराज के पिता का निधन हुआ था उस समय वह ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के साथ थे। इसके बाद उन्होंने स्वदेश नहीं लौटने का निर्णय लिया। मोहम्मद सिराज ने जब अपने भाई से बात की थी तब उन्होंने कहा था कि तुम वहां रहो और खेलो, घर में हम सब हैं। इसके बाद सिराज ने वहीँ रहने का निर्णय लिया।

मेलबर्न टेस्ट मैच से मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू किया। उस टेस्ट मैच में भारतीय टीम को जीत दिलाने में मोहम्मद सिराज का अहम योगदान था। मोहम्मद सिराज ने उस मुकाबले में कुल 5 विकेट अपने नाम किये थे। इसके बाद टीम में उनका कद और ज्यादा बढ़ गया और अगले मैच के लिए स्थान भी पक्का हो गया। लाल गेंद से उनकी गेंदबाजी की तारीफ कई बार देखने को मिली है। देखना होगा कि सिडनी टेस्ट में आगे वह क्या करते हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications