ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने को लेकर शुभमन गिल का बयान आया है। शुभमन गिल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना एक बड़ा मौका होता है और हम उनका सामना करने के लिए तैयार हैं। शुभमन गिल ने कहा कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से बिलकुल नहीं डरती, हम हर तरह से उन्हें जवाब देने में सक्षम हैं।
शुभमन गिल ने कहा कि किसी समय भारतीय खिलाड़ी आक्रामक नहीं होते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है, हालत भी बदल गए हैं। उन्होंने कहा कि कोई खिलाड़ी जवाब देने में भरोसा करते है, तो कोई शांत रहता है। खुद को भी उन्होंने संतुलित खिलाड़ी बताया। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों से मिलने वाली बाउंसर गेंदों को लेकर शुभमन गिल ने कहा कि इससे निपटने के लिए हमारे पास पर्याप्त विकल्प हैं। हम सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
शुभमन गिल ने अभ्यास मैच में की बेहतर बल्लेबाजी
सिडनी में खेले गए दूसरे अभ्यास मैच में शुभमन गिल ने भारतीय टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। दूसरी पारी में गिल ने अर्धशतक जड़ा। पिंक बॉल अभ्यास मैच में इस अर्धशतक के उन्हें एडिलेड में होने वाले पहले मैच में आत्मविश्वास भी मिलेगा। भारतीय टीम का विदेशी धरती पर यह पहला पिंक बॉल टेस्ट मैच होगा। इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र डे-नाईट टेस्ट मुकाबला खेला है।
देखना होगा कि शुभमन गिल को पहले टेस्ट मैच में किस नम्बर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जाता है। इसे लेकर अलग-अलग राय सामने आई है। कुछ लोगों का मानना है कि गिल को छठे नम्बर पर बल्लेबाजी करानी चाहिए, कुछ लोग उन्हें ऊपर बल्लेबाजी कराने की बात भी कहते हुए दिखे हैं। हालांकि यह पूरी तरह से टीम मैनेजमेंट और कप्तान विराट कोहली पर निर्भर करता है, कि वे गिल को बल्लेबाजी के लिए कब और कहाँ भेजना चाहते हैं।
![शुभमन गिल](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/1b97e-16079677216479-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/1b97e-16079677216479-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/1b97e-16079677216479-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/1b97e-16079677216479-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/1b97e-16079677216479-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/1b97e-16079677216479-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/1b97e-16079677216479-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/1b97e-16079677216479-800.jpg 1920w)
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहले मैच गुरुवार को एडिलेड में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने इसके लिए अपने-अपने स्तर पर बेहतरीन तैयारी की है। दर्शकों को भी मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है।