ऑस्ट्रेलिया vs भारत 2018-19 प्रीव्यू: पहले टी20 मुकाबले का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?

Enter caption

घरेलू मैदानों पर वेस्टइंडीज को बुरी तरह शिकस्त देने ए बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 सीरीज का आगाज करने को तैयार है। पहला मुकाबला बुधवार को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। भारत की टीम में नियमित कप्तान विराट कोहली लौट आए हैं और उनके आने से टीम और मजबूत हुई है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए एकमात्र टी20 में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत दर्ज की है। इसके अलावा एक खास बात यह भी है कि पिछले दौरे पर टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में मेजबान टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। दोनों टीमों की नजर पहला मुकाबला जीतकर सीरीज का शानदार आगाज करने पर रहेगी।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा की जबरदस्त फॉर्म कंगारुओं के लिए चिंता का विषय हो सकती है। रोहित शर्मा ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़कर टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतकों का नम्बर चार कर कर दिया। ओपनर बल्लेबाजी के अलावा टीम इंडिया का मध्यक्रम भी रन बना रहा है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के नियमित तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड नहीं होंगे और उनकी जगह एंड्रू टाई और बिली स्टैनलेक खेलेंगे लेकिन टीम इंडिया के पास भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल जैसे नाम शामिल रहेंगे। स्पिन विभाग में टीम इंडिया का पलड़ा ही भारी नजर आ रहा है।

गाबा की पिच में उछाल रहने के आसार है और इस वजह से तेज गेंदबाजों की संख्या ज्यादा रह सकती है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही कहा जा सकता है और मौसम की बात करें, तो बारिश की सम्भावना नहीं होगी।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समयानुसार मुकाबला दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा। इसे सोनी सिक्स (अंग्रेजी), सोनी टेन 3 (हिंदी) पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा सोनी लिव एप्प पर भी मैच का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links