भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। पहले मैच के लिए दोनों ही टीमों का ऐलान हो चुका है और एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है।
भारत के नजरिए से देखें तो इस बार उनके पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलियाई टीम उतनी मजबूत नहीं लग रही है, जैसा कि हुआ करती है। दूसरी तरफ भारतीय टीम की तरफ से कप्तान विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में हैं। वहीं मुरली विजय ने भी अभ्यास मैच में ताबड़तोड़ शतक लगाकर वापसी के संकेत दे दिए हैं। टीम के गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका दौरे से ही अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। इस वजह से इस बार भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फेवरिट माना जा रहा है।
दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की अगर बात की जाए तो वॉर्नर और स्मिथ के ना होने से उनकी बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर जरुर हुई है। हालांकि टीम में मार्कस हैरिस को जगह मिली है, जिन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और वो भारत के पहले टेस्ट मैच से अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करेंगे। इसके अलावा मध्यक्रम में शॉन मार्श भी काफी घातक साबित हो सकते हैं। उनके पास काफी अनुभव है और वो उसका पूरा लाभ उठाना चाहेंगे। कंगारू टीम की गेंदबाजी काफी बेहतरीन है। मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस के रूप में टीम के पास 3 विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। जबकि नाथन लियोन किसी भी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।
मैच का प्रसारण
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच का सीधा प्रसारण आप सुबह 5:30 बजे से देख सकते हैं। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट अंग्रेजी में सोनी टेन 1 और हिंदी में सोनी टेन 3 पर किया जाएगा। इसके अलावा आप सोनी लिव एप पर जाकर भी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज की सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें