भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच शनिवार को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जहां अपने अंतिम एकादश का ऐलान कर दिया है तो वहीं भारतीय टीम के आखिरी 11 खिलाड़ी अभी सामने आने बाकी हैं।
भारतीय टीम की अगर बात करें तो हालिया विवाद की वजह से के एल राहुल और हार्दिक पांड्या का पहले वनडे में नहीं खेलना तय है। सलामी बल्लेबाजी की अगर बात करें तो शिखर धवन और रोहित शर्मा के ऊपर ये जिम्मेदारी रहेगी। वहीं अंबाती रायडू, कप्तान विराट कोहली, एम एस धोनी और केदार जाधव के ऊपर मध्यक्रम की जिम्मेदारी रहेगी। हार्दिक पांड्या के ना होने की वजह से एक और तेज गेंदबाज को मौका मिल सकता है या फिर रविंद्र जडेजा को भी ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है। बुमराह की जगह खलील अहमद को मौका मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगर बात करें तो उन्होंने पीटर सिडल, रिचर्डसन और जेसन बेहरनडॉफ के रूप में तीन तेज गेंदबाजों को शामिल किया है। इसके अलावा इसके अलावा नाथन लायन मुख्य स्पिनर होंगे और ग्लेन मैक्सवेल से भी ओवर कराने का मौका ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास रहेगा। बल्लेबाजी में कप्तान आरोन फिंच के साथ एलेक्स कैरी, उस्मान खवाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकोम्ब जैसे खिलाड़ी हैं।
टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम अब वनडे सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी और वर्ल्ड कप की तैयारियों को और पुख्ता करने की कोशिश करेगी।
पहले वनडे के लिए भारतीय टीम की संभावित एकादश:
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायडू, एम एस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की अंतिम एकादश
आरोन फिंच, एलेक्स कैरी, उस्मान खवाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकोम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन लायन, पीटर सिडल, झाई रिचर्डसन, जेसन बेहरनडॉर्फ।
Get Cricket News In Hindi Here.