रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) की जगह टेस्ट टीम में ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) को लाने की मांग जोर पकड़ रही है। पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार के बाद तो फैन्स और ज्यादा नाराज हैं। रिद्धिमान साहा की जगह ऋषभ पन्त को शामिल करने को लेकर दीप दासगुप्ता का बयान आया है। दीप दासगुप्ता का कहना है कि साहा की जगह ऋषभ पन्त को शामिल करने के बाद अगर वह रन बनाते हैं, तो साहा के लिए टीम में वापस आना मुश्किल हो जाएगा।
दीप दासगुप्ता ने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत करते हुए कहा कि पृथ्वी शॉ और रिद्धिमान साहा दोनों सहज नजर नहीं आ रहे हैं। दो पारियां हुई हैं और इसके आधार पर किसी को जज नहीं करना चाहिए लेकिन जब आप पृथ्वी और साहा को देखते हैं, तो यही दिमाग में आता है कि अब पन्त को लाना चाहिए।
दासगुप्ता ने कही ऋषभ पन्त को लाने की बात
दीप दासगुप्ता ने यह भी कहा कि अगर साहा आपकी पहली पसंद है, तो भी आपने पहले टेस्ट मैच में उन्हें आजमा लिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह की बल्लेबाजी उन्होंने की है, उससे लगता है कि अब पन्त को टीम में शामिल किया जाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विराट कोहली नहीं होंगे इसलिए बल्लेबाजी में गहराई चाहिए। रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं होंगे, ऐसे में ऋषभ पन्त को मेरे हिसाब से तो लाना चाहिए।
![India Nets Session](https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/3fe76-16083864458773-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/3fe76-16083864458773-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/3fe76-16083864458773-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/3fe76-16083864458773-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/3fe76-16083864458773-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/3fe76-16083864458773-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/3fe76-16083864458773-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2020/12/3fe76-16083864458773-800.jpg 1920w)
गौरतलब है कि एडिलेड में हुए पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर चारों तरफ सवाल खड़े हो रहे हैं। हर कोई टीम में बदलाव की बात कर रहा है। भारतीय बल्लेबाजी दूसरी पारी में खराब रही और ताश के पत्तों की तरह ढह गई। अगले टेस्ट में विराट कोहली नहीं होंगे, तो भारतीय टीम के लिए स्थिति और ज्यादा खराब हो सकती है।