रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के लिए फिटनेस टेस्ट तो पास कर लिया है लेकिन उनके खेलने का नहीं खेलने को लेकर तलवार अब भी लटकी हुई है। रोहित शर्मा को क्वारंटीन समय के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी परखा जाएगा। उनका फिर से असेसमेंट किया जाएगा। बीसीसीआई की तरफ से रोहित शर्मा को लेकर यह अहम जानकारी सामने आई है।
बीसीसीआई ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में क्वारंटीन के दौरान किया जाने वाला पूरा कार्यक्रम रोहित शर्मा को दिया गया है। इस दौरान वह फिटनेस से जुड़ी चीजें करते रहेंगे। इसके बाद उनकी फिटनेस एक बार फिर से जाँची जाएगी। यहाँ से पता चलेगा कि क्या वह खेलने के लिए तैयार हैं या नहीं।
रोहित शर्मा अभी हैं फिट
बोर्ड द्वारा बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रोहित शर्मा का फिटनेस असेसमेंट किया गया जिसमें वह फिट निकले हैं। बल्लेबाजी, फील्डिंग और विकेटों के बीच में दौड़ आदि चीजों को देखने के बाद उन्हें फिट माना गया है। रोहित शर्मा अगले दो दिनों में ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे लेकिन वहां कोरोना नियमों के कारण उन्हें क्वारंटीन प्रक्रिया से गुजरना होगा। पहला टेस्ट मैच वह मिस करेंगे। हो सकता है वह दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर रहें।
आईपीएल के बाद से रोहित शर्मा अपनी फील्डिंग पर काम कर रहे हैं। एनसीए में रिहेबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस पर पिछले एक महीने में काफी काम किया है। यही कारण है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने की तैयारी अब कर ली है।
रोहित शर्मा का टेस्ट सीरीज में खेलना इसलिए भी अहम हो जाता है क्योंकि वहां पहले टेस्ट के बाद विराट कोहली नहीं होंगे। पत्नी अनुष्का बच्चे को जन्म देगी इसलिए विराट कोहली वापस भारत लौट जाएंगे। ऐसे में कंगारू गेंदबाजों पर हावी रहने वाला एक ऐसा बल्लेबाज भारत के लिए जरूरी हो जाता है।