AUS vs IND: आरपी सिंह के अनुसार भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में होगी मुश्किल

विराट कोहली  और टीम
विराट कोहली और टीम

भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने के बाद से कई अलग-अलग बयान देखने को मिल रहे हैं। इस कड़ी में अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी आरपी सिंह का नाम भी शामिल हो गया है। आरपी सिंह का मानना है कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो सीरीज जीतने में मदद मिलेगी लेकिन तीसरी सीरीज में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

आरपी सिंह का मानना है कि वनडे और टी20 सीरीज में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से आगे है और इन दोनों प्रारूप में भारत की टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टेस्ट क्रिकेट में उन्हें परेशानी होगी और वहां मेहनत करने की जरूरत होगी। आरपी सिंह ने ने बल्लेबाजी के हिसाब से भारतीय टीम के जीतने की ज्यादा संभावना बताई। गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देने के लिए भारत में सक्षम गेंदबाज होने की बात भी आरपी सिंह ने बताई। इसके अलावा भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंथ भी आरपी सिंह ने विपक्षी टीम की तुलना में ज्यादा मजबूत बताई।

भारतीय टीम ने जीती पिछली सीरीज

टेस्ट क्रिकेट में पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम ने तगड़ा प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम को कड़ी टक्कर देते हुए भारत ने टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी। भारत ने 71 साल के बाद टेस्ट सीरीज में जीत प्राप्त की थी। हालांकि उस समय डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ नहीं थे और दोनों बॉल टैम्परिंग मामले में बैन झेल रहे थे।

भारतीय टीम
भारतीय टीम

कंगारू टीम के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा का बल्ला जमकर बोला था और पुजारा ने सीरीज में तीन शतक लगाए थे। इस बार विराट कोहली के नहीं होने की वजह से चेतेश्वर पुजारा के कन्धों पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी। कोहली अपनी पत्नी की डिलेवरी के कारण पहले टेस्ट मैच के बाद स्वदेश लौट आएँगे। शायद यही कारण है कि आरपी सिंह ने टेस्ट सीरीज में भारत की मुश्किल बढ़ने की बात कही है।

Quick Links