AUS vs IND: सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के तीन खतरनाक बल्लेबाजों का नाम बताया

Australia v New Zealand
Australia v New Zealand

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच असली क्रिकेट यानी टेस्ट क्रिकेट में पहला मैच शुरू होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछली बार की तुलना में इस बार काफी मजबूत नजर आ रही है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इस बारे में प्रतिक्रिया दी है। सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के उन तीन बल्लेबाजों के नाम बताए हैं जो इस बार भारतीय गेंदबाजों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।

सचिन तेंदुलकर ने डेविड वॉर्नर को भारतीय टीम के लिए एक चुनौती बताया है। इसके अलावा स्टीव स्मिथ को भी इस श्रेणी में ही रखा गया है। ये दोनों बल्लेबाज पिछली बार भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा नहीं थे। उस समय दोनों बॉल टैम्परिंग मामले में बैन का सामना कर रहे थे। इसके अलावा तीसरा नाम सचिन ने मार्नस लैबुशेन का लिया है, इस बल्लेबाज ने भी बेहद कम समय में प्रभावशाली खेल का प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज कराया है।

ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका

पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम को डेविड वॉर्नर के रूप में झटका लगा है। उन्हें चोट का सामना करना पड़ रहा है इसलिए वह एडिलेड में होने वाले मुकाबले में नहीं खेलेंगे। भारतीय टीम के लिए यह राहत की बात हो सकती है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी का भार स्टीव स्मिथ के कंधों पर होगा।

Australia Nets Session & Team Photo
Australia Nets Session & Team Photo

कंगारू टीम बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी सुदृढ़ नजर आ रही है। जोश हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लायन के अलावा अन्य कई गेंदबाज भी पहले टेस्ट में टीम के लिए बेहतर काम करते हुए देखे जा सकते हैं। भारतीय टीम के लिए यह टेस्ट आसान नहीं होगा क्योंकि विदेशी जमीन पर भारतीय टीम के लिए यह पहला ही डे-नाईट टेस्ट मुकाबला होगा। इससे पहले उन्होंने घरेलू जमीन पर ही पिंक बॉल टेस्ट खेला था।

Quick Links