ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट के पांचवें दिन भारत को 146 रनों से बुरी तरह हराकर चार मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 287 रनों के लक्ष्य के सामने भारतीय टीम सिर्फ 140 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टिम पेन की कप्तानी में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली टेस्ट जीत है। नाथन लायन को मैच में आठ विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
चौथे दिन के स्कोर 112/5 से आगे खेलते हुए भारतीय टीम 56 ओवर में 140 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कल के नाबाद बल्लेबाज हनुमा विहारी 47वें ओवर में 119 के स्कोर पर 28 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद 54वें ओवर में ऋषभ पंत 137 के स्कोर पर 30 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद भारतीय पारी सिमटने में ज्यादा समय नहीं लगा और 56 ओवर में पूरी टीम 140 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। उमेश यादव दो और इशांत शर्मा एवं जसप्रीत बुमराह खाता खोले बिना आउट हुए। भारत ने अपने आखिरी पांच विकेट सिर्फ 19 और आखिरी चार विकेट सिर्फ तीन रनों में गंवा दिया।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क और नाथन लायन ने तीन-तीन और जोश हेज़लवुड एवं पैट कमिंस ने दो-दो विकेट लिए। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 326 रन बनाये थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम 283 रन ही बना पाई थी। पहली पारी में 43 रनों की बढ़त लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 243 रन बनाकर भारत के सामने 287 रनों का लक्ष्य रखा था।
दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा और पर्थ टेस्ट में हारने के बाद भारतीय टीम सीरीज में बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
ऑस्ट्रेलिया: 326 एवं 243
भारत: 283 एवं 140
ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज की सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें