पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की अच्छी शुरुआत के बाद भारतीय गेंदबाजों ने बढ़िया वापसी की। ऑस्ट्रेलिया को मार्कस हैरिस और आरोन फिंच ने पहले विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी निभाकर बेहतरीन शुरुआत दी, लेकिन इसके बाद भारत ने दूसरे और तीसरे सत्र में महत्वपूर्ण विकेट लेकर वापसी की। पहले दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 90 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए थे। मेजबानों की तरफ से पहले दिन मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड और आरोन फिंच ने अर्धशतक लगाया।
पहला सत्र:
पर्थ के नए स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।भारतीय टीम में दो बदलाव देखने को मिले और अश्विन की जगह उमेश यादव एवं रोहित शर्मा की जगह हनुमा विहारी को टीम में जगह मिली।
ऑस्ट्रेलिया को मार्कस हैरिस और आरोन फिंच ने बेहतरीन शुरुआत दिलाई और पहले दिन लंच तक मेजबानों ने 26 ओवर में बिना विकेट खोये 66 रन बना लिए थे। लंच के समय मार्कस हैरिस 36 और आरोन फिंच 28 बनाकर नाबाद थे।
भारतीय टीम इस मैच में बिना किसी विशेषज्ञ स्पिनर के उतरी है और ऐसे में पूरी जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और उमेश यादव के ऊपर होगी। हालाँकि पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने भारत को एक भी सफलता हासिल नहीं करने दी, जो चिंता का विषय है।
दूसरा सत्र:
लंच के बाद भारतीय टीम ने कुछ हद तक वापसी की और दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने 27 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 79 रन बनाये। मार्कस हैरिस और आरोन फिंच ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये एवं पहले विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने वापसी की और 18 रनों के अंदर आरोन फिंच (50), मार्कस हैरिस (70) और उस्मान खवाजा (5) आउट होकर पवेलियन लौट गए। चाय के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 53 ओवर में 145/3 था और शॉन मार्श 8 एवं पीटर हैंड्सकॉम्ब 4 रन बनाकर नाबाद थे।
तीसरा सत्र:
आखिरी सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने 37 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाये और पहले दिन स्टंप्स के समय उनका स्कोर 90 ओवर में 277/6 था। चाय के बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब सिर्फ 7 रन बनाकर 148 के स्कोर पर आउट हुए और मेजबानों को चौथा झटका लगा। इसके बाद ट्रैविस हेड (58) और शॉन मार्श (45) ने पांचवें विकेट के लिए 84 रनों की महत्पूर्ण साझेदारी निभाकर टीम को 250 के करीब पहुंचाया। हालाँकि भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर वापसी की और शॉन मार्श एवं ट्रैविस हेड के विकेट 19 रनों के अंदर ले लिए। कप्तान टिम पेन (16) ने इसके बाद पैट कमिंस (11) के साथ मिलकर पहले दिन टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया और दोनों के बीच 26 रनों की साझेदारी हो गई थी।
भारत की तरफ से इशांत शर्मा और हनुमा विहारी ने दो-दो और जसप्रीत बुमराह एवं उमेश यादव ने एक-एक विकेट लिया है।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
ऑस्ट्रेलिया: 277/6 (मार्कस हैरिस 70, ट्रैविस हेड 58, आरोन फिंच 50, इशांत शर्मा 2/35)
ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज की सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें