पर्थ टेस्ट के चौथे दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 243 रन बनाकर ऑल आउट हुई और जवाब में भारतीय टीम का स्कोर चौथे दिन स्टंप्स के समय 112/5 था एवं जीत के लिए 175 रनों की और जरूरत है। ऐसे में आखिरी दिन भारतीय टीम को जीत के लिए एक चमत्कार की जरूरत होगी, वहीं ऑस्ट्रेलिया की जीत लगभग तय दिख रही है।
पहला सत्र:
तीसरे दिन के स्कोर 132/4 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को चौथे दिन पहले सत्र में एक भी झटका नहीं लगा और उन्होंने 30 ओवर में 58 रन बनाये। लंच के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 190/4 था और मेजबानों की कुल बढ़त 233 रनों की हो गई थी। भारतीय गेंदबाज चौथे दिन के पहले सत्र में बिलकुल भी प्रभावित नहीं कर सके और इस वजह से मैच भारत की पहुंच से दूर होता जा रहा था।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान खवाजा ने धीमा लेकिन बेहद महत्वपूर्ण अर्धशतक लगाया और लंच के समय 67 रन बनाकर नाबाद थे। उनके साथ कप्तान टिम पेन 37 रन बनाकर नाबाद थे।
दूसरा सत्र:
लंच के बाद भारतीय टीम ने बेहतरीन वापसी की और ऑस्ट्रेलिया की टीम 93.2 ओवर में 243 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मेजबानों की बढ़त 286 रनों की हुई और भारत को जीत के लिए 287 रनों का लक्ष्य मिला। लंच के कुछ देर बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 192/4 से 207/9 हो गया था, लेकिन मिचेल स्टार्क ने जोश हेज़लवुड के साथ आखिरी विकेट के लिए 36 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाकर टीम को 240 के पार पहुंचाया। लंच के बाद टिम पेन 37, चोट के बाद बल्लेबाजी करने लौटे आरोन फिंच 25, पैट कमिंस 1, नाथन लायन 5 और मिचेल स्टार्क 14 रन बनाकर आउट हुए। जोश हेज़लवुड 17 रन बनाकर नाबाद रहे।
मोहम्मद शमी ने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 56 रन देकर 6 विकेट लिए। उनके अलावा दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने तीन और इशांत शर्मा ने एक विकेट लिया।
मुश्किल लक्ष्य के सामने भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और चाय के समय तक स्कोर 6 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 15 था। केएल राहुल खाता खोले बिना और चेतेश्वर पुजारा चार रन बनाकर आउट हुए। चाय के समय मुरली विजय 6 और कप्तान विराट कोहली खाता खोले बिना खेल रहे थे।
तीसरा सत्र:
चाय के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को तीन बड़े झटके दिए और पर्थ टेस्ट में मेजबानों की जीत लगभग तय लग रही है। चौथे दिन स्टंप्स के समय भारत का स्कोर 41 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए थे और जीत के लिए अभी भी 175 रनों की जरूरत है। आखिरी सत्र में भारत ने 35 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाये। मुरली विजय 20, विराट कोहली 17 और अजिंक्य रहाणे 30 रन बनाकर आउट हुए। स्टंप्स के समय हनुमा विहारी 24 और ऋषभ पंत 9 रन बनाकर नाबाद थे।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लायन और जोश हेज़लवुड ने दो-दो और मिचेल स्टार्क ने एक विकेट लिया है। अब देखना है कि पांचवें दिन भारतीय टीम कोई चमत्कार करती है या ऑस्ट्रेलिया आसानी से सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ले आएगी।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
ऑस्ट्रेलिया: 326 एवं 243
भारत: 283 एवं 112/5
ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज की सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें