पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 326 के जवाब में भारतीय टीम 283 रन बनाकर ऑल आउट हुई और मेजबानों को 43 रनों की बढ़त मिली। तीसरे दिन के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दूसरी पारी में 132/4 था और उनकी कुल बढ़त 175 रनों की हो गई है।
पहला सत्र:
दूसरे दिन के स्कोर 172/3 से आगे खेलते हुए तीसरे दिन पहले ही ओवर में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा और नाथन लायन की गेंद पर अजिंक्य रहाणे 51 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली ने पांचवें विकेट के लिए हनुमा विहारी के साथ 50 रनों की साझेदारी निभाई और इसी दौरान अपना 25वां शतक पूरा किया।
86वें ओवर में 223 के स्कोर पर जोश हेज़लवुड की गेंद पर हनुमा विहारी 20 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली 257 गेंदों में 123 रनों की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन लंच से पहले पैट कमिंस ने उन्हें भी आउट करके भारत को बहुत बड़ा झटका दिया। इसके तुरंत बाद मोहम्मद शमी भी खाता खोले बिना नाथन लायन की गेंद पर आउट हो गए। लंच के समय भारत का स्कोर 93.2 ओवर में 252/7 था। पहले सत्र में भारत ने 24.2 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाये।
दूसरा सत्र:
लंच के बाद नाथन लायन की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने भारतीय पारी 105.5 ओवर में 283 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया को 43 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली और चाय के समय तक मेजबानों ने 12.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 33 रन बना लिए थे। भारत की तरफ से लंच के बाद ऋषभ पंत 36 रन बनाकर, इशांत शर्मा एक रन बनाकर और जसप्रीत बुमराह चार रन बनाकर आउट हुए। उमेश यादव चार रन बनाकर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त फ़िलहाल 76 रनों की हो गई है और तीसरे सत्र में भारतीय टीम वापसी करना चाहेगी। आरोन फिंच को ऊँगली में चोट लगने के कारण बीच ओवर में ही अम्पायरों ने सत्र समाप्ति की घोषणा कर दी। चाय के समय फिंच 25 और मार्कस हैरिस 7 रन बनाकर नाबाद थे।
तीसरा सत्र:
तीसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने 35.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाये। भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद शमी ने अभी तक दो और इशांत शर्मा एवं जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिया है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान खवाजा 41 और टिम पेन 8 रन बनाकर नाबाद हैं। मार्कस हैरिस 20, शॉन मार्श 5, पीटर हैंड्सकॉम्ब 13 और ट्रैविस हेड 19 रन बनाकर आउट हुए। आरोन फिंच 25 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए, क्योंकि ऊँगली में चोट लगी थी।
तीसरे दिन के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 48 ओवर में 132/4 था और उनकी कुल बढ़त 175 रनों की हो गई है। चौथे दिन भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द आउट करना चाहेगी।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
ऑस्ट्रेलिया: 326 एवं 132/4
भारत: 283
ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज की सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें