पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 326 के जवाब में 283 रन बनाये और मेजबानों को 43 रनों की बढ़त हासिल हुई। तीसरे दिन स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 132/4 था और उनकी कुल बढ़त 175 रनों की हो गई है। चौथे दिन जहाँ एक तरफ ऑस्ट्रेलिया इस बढ़त को 300 के पार पहुंचाना चाहेगी, वहीं भारतीय टीम कल मेजबानों को जल्द से जल्द ऑल आउट करना चाहेगी।
आइये नज़र डालते हैं तीसरे दिन बने प्रमुख आंकड़ों पर:
# विराट कोहली का 25वां टेस्ट शतक। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह उनका सातवां और ऑस्ट्रेलिया में छठा शतक है।
# विराट कोहली ने 127 पारी में 25 शतक पूरे किये और उनसे तेज़ 25 टेस्ट विश्व क्रिकेट में सिर्फ सर ब्रैडमैन (68 पारी) के नाम है।
# 2018 में विराट कोहली का 11वां अंतरराष्ट्रीय शतक और एक साल में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (12,1998) के नाम है।
# विराट कोहली ने टेस्ट में नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 86 पारी में 5000 रन पूरे किया और इस मामले में जैक्स कैलिस (87 पारी) का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।
# टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली (214 गेंद) का दूसरा सबसे धीमा शतक। 2012 में उन्होंने नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ 289 गेंदों में शतक लगाया था।
# कप्तान के तौर पर विराट कोहली का 34वां अंतरराष्ट्रीय शतक और इस मामले में अब उनसे आगे सिर्फ रिकी पोंटिंग (41) मौजूद हैं।
# नाथन लायन ने सातवीं बार भारत के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। लायन के अलावा सिर्फ मुथैया मुरलीधरन ने सात बार भारत के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया है।
# पांच साल बाद भारत के खिलाफ किसी टीम की तरफ से टेस्ट की दोनों पारी में पहले विकेट के लिए 50 या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी हुई। इससे पहले दिसंबर 2013 में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डरबन में यह रिकॉर्ड बना था।
ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज की सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें