4. ऋषभ पंत और उमेश यादव की निचले क्रम में छोटी सी साझेदारी
ऋषभ पंत जब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए तब भारतीय टीम के 5 विकेट गिर चुके थे। हालांकि कप्तान विराट कोहली क्रीज पर थे और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन कोहली के 251 रन के स्कोर पर आउट होने के बाद ऋषभ पंत अकेले पड़ गए। 254 रन तक भारतीय टीम ने 8 विकेट गंवा दिए और पारी जल्द ही सिमटती नजर आ रही थी। लेकिन ऋषभ पंत ने उमेश यादव के साथ 9वें विकेट के लिए 25 रनों की एक छोटी सी साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ी बढ़त लेने से रोक दिया।
इस दौरान ऋषभ पंत ने आक्रामक बल्लेबाजी की और अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का लगाया। हालांकि एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वो 36 रन बनाकर आउट हो गए। देखा जाए तो उमेश यादव के साथ ऋषभ पंत की ये साझेदारी काफी अहम रही, नहीं तो कंगारू टीम की बढ़त और ज्यादा होती।