3. आरोन फिंच का रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना
भारत को 283 रनों पर समेटने के बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी के लिए आई तो उनके सलामी बल्लेबाजों ने बढ़िया शुरुआत की। आरोन फिंच खासकर काफी बेहतरीन लय में नजर आ रहे थे और आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने इशांत शर्मा की गेंदों पर लगातार चौके लगाए।
हालांकि ऑस्ट्रेलियाई पारी के 13वें ओवर में मोहम्मद शमी की एक गेंद आरोन फिंच की अंगुली पर तेजी से जा लगी। ये गेंद शमी ने 139 प्रति किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी थी जोकि सीधा जाकर फिंच की अंगुलियों पर लगी। वो तुरंत मैदान पर बैठ गए और फिजियो को आना पड़ा। इसके बाद फिंच बल्लेबाजी नहीं कर सके। जिस तरह से फिंच बल्लेबाजी कर रहे थे अगर वो क्रीज पर होते तो ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर और ज्यादा हो सकता था। अब देखना ये है कि इस पारी में वो बल्लेबाजी के लिए आते हैं या नहीं।