उस्मान ख्वाजा का कैच छूटना
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवा रही थी और कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो पा रही थी। हालांकि इस बीच उस्मान ख्वाजा एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 102 गेंद खेलकर 25 रन बना लिए हैं, जिसमें 5 चौके शामिल हैं। ये 5 चौके उनको किस्मत के सहारे मिले हैं।
वहीं उस्मान ख्वाजा आज आउट भी हो सकते थे लेकिन दुर्भाग्यवश पहली स्लिप में अंजिक्य रहाणे से उनका कैच छूट गया। पारी के 46वें ओवर में हनुमा विहारी गेंदबाजी के लिए आए और उस्मान ख्वाजा स्ट्राइक पर थे। ख्वाजा ने गेंद को खेलना चाहा लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधा पहली स्लिप की दिशा में गई। एक बार देखने में ऐसा लगा कि ये कैच है लेकिन जब तक अंजिक्य रहाणे डाइव मारते गेंद निकल चुकी थी और इस तरह से ख्वाजा आउट होने से बाल-बाल बचे। बाद में रहाणे ने इशारा करके कहा कि गेंद उनसे दूर थी।
अगर ख्वाजा का ये कैच सीधा रहाणे के हाथ में जाता तो निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी दबाव में आ जाती। अभी ख्वाजा 25 रन बनाकर नाबाद हैं और खेल के चौथे दिन वो एक बड़ी पारी खेल सकते हैं।