AUS vs IND: बारिश की वजह से दूसरा टी20 मैच हुआ रद्द

Enter caption

मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया और दूसरी पारी में इसे रद्द कर दिया गया। तीन मुकाबलों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में 7 विकेट पर 132 रन बनाए। डकवर्थ लुईस नियम से भारत को जीतने के लिए 137 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन दूसरी पारी में खेल शुरू नहीं हो पाया।

टॉस जीतकर भारत ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और यह सही साबित हुआ। आरोन फिंच बिना खाता खोले भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर शून्य के निजी स्कोर पर आउट हुए। इसके बार क्रिस लिन (13) और डार्सी शॉर्ट (14) के विकेट भी गिर ग। मार्कस स्टोइनिस चार रन बनाकर आउट हुए और इस समय कुल स्कोर 41/4 था। ग्लेन मैक्सवेल ने कुछ आकर्षक शॉट लगाए और 19 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लगातार गिरते विकेटों के बीच बैन मैकडर्मोट ने नाबाद 32 रन बनाकर स्कोर 100 से पार पहुंचाया। नाथन कुल्टर नाइल ने 18 रन बनाकर उनका अच्छा साथ निभाया। 19 ओवर में कुल स्कोर 132/7 के समय बारिश और मैच रुका। इसके बाद मुकाबला 19-19 ओवरों का कर दिया गया और भारत को डकवर्थ लुईस नियम से 137 रन का लक्ष्य मिला। टीम इंडिया की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद ने 2-2 विकेट चटकाए। बुमराह, कुलदीप यादव और क्रुणाल पांड्या ने 1-1 विकेट चटकाया।

भारतीय टीम की पारी में बारिश जारी रही और मैच शुरू नहीं हुआ। निरीक्षण के बाद टीम इंडिया को 11 ओवर में 90 रन का लक्ष्य मिला, खिलाड़ी मैदान पर आए लेकिन एक बार फिर बारिश शुरू हो गई। इसके बाद मैच 5 ओवर का मैच होने का विकल्प था और उसमें 46 रन बनाने पड़ते। बारिश जारी रही तथा मैच रद्द कर दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

ऑस्ट्रेलिया 132/7 (19 ओवर)

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by Naveen Sharma