AUS vs IND: भारतीय टीम की हार के बाद शाहिद अफरीदी का भी आया बयान

 शाहिद अफरीद
 शाहिद अफरीद

भारतीय टीम (Indian Team) की पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ करारी हार के बाद कई बयान आए हैं। पाकिस्तान से शोएब अख्तर का बयान आया था जिसमें उन्हें खुद की टीम का न्यूनतम स्कोर वाला रिकॉर्ड टूटने पर ख़ुशी जताते हुए देखा गया। इसके बाद अब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का बयान भी आया है।

शाहिद अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाजी को टॉप गेंदबाजी करार देते हुए इसका आनन्द उठाने की बात कही। इसके अलावा शाहिद अफरीदी ने यह भी माना कि भारतीय टीम में वापसी करने की पूरी क्षमता है।

शाहिद अफरीदी का ट्वीट

अपने आधिकारिक हैण्डल से ट्वीट करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा कि आज पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने शानदार खेल दिखाया। टेस्ट क्रिकेट में लम्बे समय बाद टॉप क्वालिटी तेज गेंदबाजी देखने को मिली। भारतीय बल्लेबाजी अब भी मुकाबला करने की क्षमता रखती है लेकिन यह विराट कोहली के बिना मुश्किल हो जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टीम ने 2013 में जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में 49 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में 36 रन बनाए जिसको लेकर शोएब अख्तर ने प्रतिक्रिया दी थी। अख्तर ने कहा था कि भारतीय टीम ने हमारा रिकॉर्ड तोड़ दिया, इसे देखकर मुझे ख़ुशी है। अख्तर ने यह भी कहा कि भारतीय टीम के साथ ऐसा होना बुरी खबर है।

गौरतलब है कि भारतीय टीम 21 ओवर खेलकर ही दूसरी पारी में आउट हो गई। कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिकने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। ऑस्ट्रेलिया की टीम के गेंदबाजों ने भारतीय टीम के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश करते हुए गेंद को आगे रखते हुए स्विंग हासिल की और टीम इंडिया के बल्लेबाज आउट होते रहे। आठ विकेट से मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम को बदलने की मांग फैन्स ने की। इसके अलावा कोच रवि शास्त्री को भी घर बैठने की सलाह मिली।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications