भारतीय टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने के कुछ घंटों पहले बदलाव हुआ है। तीन मैचों की सीरीज के लिए टीम में टी नटराजन को शामिल कर लिया गया है। बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर भारतीय टीम के इस बदलाव के बारे में बताया है। पीठ में चोट के कारण नवदीप सैनी के बैकअप के रूप में टी नटराजन भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं। रोहित शर्मा की चोट के बारे में अपडेट देने के अलावा बीसीसीआई ने इशांत शर्मा के टेस्ट सीरीज से बाहर होने की बात भी बताई है।
बीसीसीआई ने कहा है कि पीठ में चोट के कारण नवदीप सैनी के बैकअप के रूप में टी नटराजन को वनडे सीरीज के लिए शामिल किया गया है। रोहित शर्मा चोट से ऊबर रहे हैं और एनसीए में हैं। उनका असेसमेंट 11 दिसम्बर को किया जाएगा, तभी स्थिति पूरी तरह से साफ़ हो पाएगी। उन्हें पिता के बीमार होने पर आईपीएल से मुंबई आना पड़ा था और बाद में वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलेटेशन के लिए आए थे। इशांत शर्मा के बारे में बोर्ड ने कहा कि इशांत शर्मा आईपीएल के दौरान लगी साइड स्ट्रेन चोट से ऊबर गए हैं लेकिन टेस्ट मैच फिटनेस के लिए वह वर्कलोड की तैयारी कर रहे हैं इसलिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।
भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें
वनडे सीरीज शुरू होने के कुछ घंटों पहले नवदीप सैनी के बाहर होने की खबर के अलावा इशांत शर्मा के बाहर होने की न्यूज भी चौंकाने वाली है। बीसीसीआई ने एक दम अंतिम समय में इसके बारे में बताया है। टीम की मुश्किलें इससे बढ़ेगी। रोहित शर्मा की चोट के बारे में भी पूरी तरह से कुछ नहीं बताया गया है।
बोर्ड ने रोहित शर्मा का असेसमेंट 11 दिसम्बर को कराने की बात कही है और 17 दिसम्बर से एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया और भारत का पहला टेस्ट है। ऐसे में यह अहम होगा कि उस अंतिम समय पर क्या खबर आएगी।