भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा और इसके लिए दोनों ही टीमों का ऐलान हो चुका है। भारतीय टीम ने जहां 12 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले मैच में खेलने वाले खिलाड़ियों को नामों की घोषणा कर दी है।
भारतीय टीम की बात करें तो मुरली विजय, के एल राहुल, अंजिक्य रहाणे, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे प्रमुख खिलाड़ी पहले टेस्ट के लिए चुने गए हैं। टीम देखकर साफ पता चलता है कि मुरली विजय और के एल राहुल ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे। पृथ्वी शॉ के चोटिल होने की वजह से के एल राहुल को एक और बढ़िया मौका मिल गया है और इस बार वो इसे जरूर भुनाना चाहेंगे। वहीं 12 सदस्यीय टीम में रोहित शर्मा और हनुमा विहारी दोनों को शामिल किया गया है, ऐसे में ये बात तय है कि इन दोनों में से किसी एक खिलाड़ी को ही पहले मैच में खेलने का मौका मिलेगा। भुवनेश्वर कुमार को पहले मैच में जगह नहीं मिली है।
भारत की 12 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:
मुरली विजय, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्य रहाणे, रोहित शर्मा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगर बात करें तो मार्कस हैरिस को टीम में जगह मिली है और वो भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। इसके अलावा पीटर हैंड्सकोम्ब को भी टीम में शामिल किया गया है। हालांकि ऑल राउंडर मिचेल मार्श को जगह नहीं मिली है। आरोन फिंच भी भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेंगे।
ऑस्ट्रेलिया की अंतिम एकादश इस प्रकार है:
मार्कस हैरिस, आरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकोम्ब, ट्रैविस हेड, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज की सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें