भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। सीरीज 1-1 से बराबर है, ऐसे में तीसरा मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था तो एडिलेड में खेले गए दूसरे मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल की थी।
भारत की अगर बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी का फॉर्म में आना टीम के लिए काफी सकारात्मक है। पिछले मैच में जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की और मैच खत्म करके लौटे, उसे देखकर पुराने महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई। वर्ल्ड कप के लिहाज से धोनी का इस तरह से खेलना भारतीय टीम के लिए काफी शानदार है। देखने वाली बात ये होगी कि तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव होते हैं या नहीं। अभी तक युजवेंद्र चहल को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। मेलबर्न में बाउंड्री बड़ी होती हैं तो ऐसे में इस बात की संभावना है कि चहल को अंतिम 11 में जगह मिल सकती है।
दूसरी तरफ अगर ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उन्होंने तीसरे वनडे के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। एडम जम्पा और बिली स्टैनलेक को अंतिम एकादश में जगह मिली है। नाथन लियोन दो मैचों में उतने प्रभावशाली नहीं रहे थे, इसी वजह से जम्पा को मौका मिला है। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम कप्तान आरोन फिंच की फॉर्म से जरूर चिंतित होगी जो लगातार एक ही तरह से आउट हो रहे हैं। शॉन मार्श, उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकोम्ब और ग्लेन मैक्सेवल ने बढ़िया बल्लेबाजी की है। मार्कस स्टोइनिस ने भी बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया है।
कुल मिलाकर कह सकते हैं कि मेलबर्न वनडे में काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है। टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज भी जरूर जीतना चाहेगी।
मैच का सीधा प्रसारण
मैच का सीधा प्रसारण सुबह 7 बजकर 50 मिनट से अंग्रेजी में सोनी टेन 1 और हिंदी में सोनी टेन 3 पर किया जाएगा। इसके अलावा आप सोनी लिव एप पर जाकर भी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। डीडी स्पोर्ट्स पर भी मुकाबले का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
Get Cricket News In Hindi Here.