AUS vs IND: तीसरे टी20 मुकाबले का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें?

Enter caption

भारतीय टीम अंतिम टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने रविवार को भिड़ेगी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाला यह मुकाबला भारत के लिए करो या मरो वाला होगा ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही 1-0 की बढ़त के साथ आगे है भारत के लिए दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द होना सही नहीं रहा और यही वजह है कि अब उन पर दबाव भी रहेगा

ऑस्ट्रलिया के बल्लेबाजों ने जिस तरह पहले मैच में बल्लेबाजी दिखाई, वैसा दूसरे टी20 में देखने को नहीं मिला था टीम इडिया के गेंदबाजों ने दूसरे मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए जबरदस्त खेल दिखाया था दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि भारतीय पारी के दौरान एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी कंगारू टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार आरोन फिंच और क्रिस लिन के कंधों पर है उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस भी अच्छे शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं

भारत की टीम में रोहित शर्मा का बल्ला चलने पर मैच पक्ष में समझा जा सकता है शिखर धवन पहले मैच में शानदार खेल बल्लेबाजी दिखा चुके हैं रोहित और विराट फ्लॉप साबित हुए हैं इन दोनों बल्लेबाजों से उम्मीदें सभी हो होगी ऑस्ट्रेलिया की टीम में मिचेल स्टार्क की वापसी हुई है, वे बिली स्टैनलेक की जगह मैदान पर उतरेंगे यह उनके लिए एक राहत की बात होने के साथ ही प्लस पॉइंट कहा जा सकता है

भारतीय टीम के पास भुवनेश्वर कुमार जैसा स्विंग गेंदबाज है जिसने पिछले मैच में अपनी गेंदों से मेजबान बल्लेबाजों को ख़ासा परेशान किया है सिडनी में टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करने का निर्णय लिया जा सकता है पिच में उछाल रहेगा और बल्लेबाजी के लिए शुरुआत में मुश्किल आ सकती है

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समयानुसार मुकाबला दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा। इसे सोनी सिक्स (अंग्रेजी), सोनी टेन 3 (हिंदी) पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा सोनी लिव एप्प पर भी मैच का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है।

क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links

Edited by Naveen Sharma