भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। बॉक्सिंग डे टेस्ट के तहत खेले जाने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। दोनों ही टीमें इस सीरीज में अब तक 1-1 मैच जीत चुकी हैं और सीरीज बराबरी पर है। इसलिए ये मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।
भारतीय टीम की अगर बात करें तो तीसरे टेस्ट मैच में नई सलामी जोड़ी मैदान पर दिखेगी। मुरली विजय और के एल राहुल के लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें अंतिम 11 में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में युवा मयंक अग्रवाल के साथ हनुमा विहारी पारी की शुरुआत करेंगे। विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं रहा है। इसलिए बल्लेबाजों को अपने प्रदर्शन में सुधार लाना होगा। गेंदबाजों की अगर बात करें तो उन्होंने अपना काम बखूबी किया। मेलबर्न टेस्ट के लिए रविंद्र जडेजा को भी टीम में जगह मिली है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम की अगर बात करें तो पर्थ टेस्ट में शानदार जीत के बाद उनके हौसले बुलंद हैं। मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा और आरोन फिंच अच्छे लय में दिखाई दे रहे हैं। वहीं टीम के सभी गेंदबाज खासकर नाथन लियोन जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा मिचेल मार्श को भी तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में जगह मिली है। उनके आ जाने से कंगारू टीम के पास एक गेंदबाजी विकल्प बढ़ गया है।
मैच का प्रसारण
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच का सीधा प्रसारण आप सुबह 5:30 बजे से देख सकते हैं। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट अंग्रेजी में सोनी टेन 1 और हिंदी में सोनी टेन 3 पर किया जाएगा। इसके अलावा आप सोनी लिव एप पर जाकर भी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
Get Cricket News In Hindi Here