AUS vs IND: मेलबर्न टेस्ट में भारत की बेहतरीन जीत के दौरान बने प्रमुख रिकॉर्ड पर एक नज़र

Enter caption

भारत ने मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हराकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में मेजबान टीम 261 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जसप्रीत बुमराह (9 विकेट) को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

आइये नज़र डालते हैं भारत की जीत के दौरान बने प्रमुख आंकड़ों पर:

# टेस्ट क्रिकेट में भारत की 150वीं जीत और ऐसा करने वाली सिर्फ पांचवीं टीम। भारत से ज्यादा टेस्ट जीत ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के नाम दर्ज़ है। भारत ने पहली टेस्ट जीत 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में, 50वीं टेस्ट जीत 1994 में श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में, 100वीं टेस्ट जीत 2009 में श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में और 150वीं टेस्ट जीत 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में दर्ज़ की।

# भारतीय उपमहाद्वीप से बाहर भारत ने 2018 में चार टेस्ट जीते और एक साल में विदेश में सबसे जीत के अपने पिछले रिकॉर्ड (1967 में तीन जीत) को तोड़ा।

# भारत ने 2018 में 14 टेस्ट खेले, जिसमें उन्हें 7 मैच में जीत मिली और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

# भारतीय तेज़ गेंदबाजों ने 2018 में 14 टेस्ट मैचों में 179 विकेट लिए और पाकिस्तान (128 विकेट, 1995) का पिछला एशियाई रिकॉर्ड तोड़ा। भारत की तरफ से 2018 में जसप्रीत बुमराह ने 48, मोहम्मद शमी ने 47, इशांत शर्मा ने 41, उमेश यादव ने 20, हार्दिक पांड्या ने 13 और भुवनेश्वर कुमार ने 10 विकेट लिए। इसमें से 158 विकेट तेज़ गेंदबाजों ने भारत से बाहर हासिल किये।

# पहली बार भारत के तीन तेज़ गेंदबाजों ने एक ही साल में 40 या इससे टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।

# विराट कोहली की भारत से बाहर 11वीं टेस्ट जीत और इस मामले में सौरव गांगुली (11) का भारतीय रिकॉर्ड बरारबर किया।

# इशांत शर्मा (267) भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बिशन सिंह बेदी (266) का रिकॉर्ड तोड़ा।

# रविंद्र जडेजा (190) भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दसवें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इरापल्ली प्रसन्ना (189) का रिकॉर्ड तोड़ा।

# जसप्रीत बुमराह ने 2018 में सबसे ज्यादा 78 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए। इसमें 48 विकेट टेस्ट, 22 विकेट वनडे और 8 विकेट टी20 अंतरराष्ट्रीय में आये।

# ऋषभ पंत ने सीरीज में 20 शिकार (सभी कैच) पूरे किये और एक सीरीज में सबसे ज्यादा शिकार का भारतीय रिकॉर्ड बनाया। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हैडिन (29 शिकार, 2013 एशेज) के नाम दर्ज़ है।

साथ ही ऋषभ (42 शिकार) ने टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले ही साल में सबसे ज्यादा शिकार के मामले में ब्रैड हैडिन (42) के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की।

# भारतीय टीम ने 2018 में टेस्ट क्रिकेट में विपक्षी टीम को 25 बार ऑल आउट किया। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (26 बार, 2005) के नाम दर्ज़ है।

# जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट मैच में 9 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज़ गेंदबाज बने।

# 2018 में सिर्फ 10.42% टेस्ट मैच ड्रॉ रहे और एक साल में सबसे कम प्रतिशत ड्रॉ मैचों का यह रिकॉर्ड है, जब साल में 10 से ज्यादा टेस्ट खेले गए हों।

# भारतीय टीम ने सिर्फ तीसरी बार भारत से बाहर टेस्ट की दोनों पारियां घोषित की।

# विराट कोहली ने 2018 में सबसे ज्यादा 1322 टेस्ट रन बनाये और उनके अलावा सिर्फ श्रीलंका के कुसल मेंडिस (1023 रन) ने इस साल 1000 से ज्यादा रन बनाये।

ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज की सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Quick Links