ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया। युजवेंद्र चहल के शानदार 6 विकेट की बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 230 रन पर ही ढेर कर दिया। 231 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज धवन और रोहित क्रमशः 23 और 9 रन बनाकर ही लौट गए। विराट कोहली ने 46 रन की पारी खेलकर पारी को संभालने की कोशिश की। बाद में धोनी और केदार जाधव ने अपनी संयम भरी पारियां खेल मैच भारत के नाम कर दिया।
आइये इसी क्रम में नज़र डालते हैं इस मैच में खेलने वाले खिलाड़ियों की रेटिंग्स पर -
ऑस्ट्रेलिया:
एलेक्स कैरी: 2/10
यह सीरीज विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी के लिए बेहद निराशाजनक रही। भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर वो महज 5 रन बनाकर आउट हो गए।
आरोन फिंच: 3/10
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच लगातार तीसरे मैच में भी फ्लॉप रहे। पैड को स्टम्प के सामने लाने की आदत इस मैच में भी उनको परेशान करती रही। भुवनेश्वर ने इसी का फायदा उठाते हुए स्विंग गेंद से उनका विकेट लिया। वो 14 रन ही बना सके।
उस्मान ख्वाजा - 6/10
ख्वाजा आज शानदार फॉर्म में दिखे, उन्होंने शॉन मार्श के साथ अच्छी तरह से ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाया। मगर वह चहल की गेंद को ढंग से नहीं पढ़ पाए और 34 रन बनाकर आउट हो गए।
शॉन मार्श - 7/10
मार्श इस मैच में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते नज़र आये। उन्होंने गेंद को वक़्त रहते पढ़कर गैप में शानदार शॉट खेले। मगर 39 रन बनाकर चहल की गेंद पर स्टंप आउट हो गए।
पीटर हैंड्सकॉम्ब - 8/10
पीटर हैंड्सकॉम्ब ने संयम रखते हुए ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला और शानदार अर्धशतक भी लगाया। हालांकि आखिर के ओवरों में जब टीम को उनकी ज्यादा सबसे ज्यादा जरूरत थी वो 58 रन बनाकर आउट हो गए।
मार्कस स्टोइनिस - 5/10
स्टोइनिस बल्ले से कुछ खास योगदान नहीं दे सके मगर उन्होंने डेथ ओवरों में दबाव में अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने शिखर धवन का विकेट भी लिया और उनकी गेंद पर एम एस धोनी का कैच भी छूटा।
ग्लेन मैक्सवेल - 6.5/10
मैक्सवेल ने अपनी 26 रन की पारी में कई बेहतरीन शॉट लगाकर रन रेट को बढ़ाने की कोशिश की। हालांकि मोहम्मद शमी की गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने शानदार कैच लपककर उन्हें चलता किया।
झाई रिचर्डसन - 8.5/10
युवा गेंदबाज रिचर्डसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है और किफायती भी साबित हुए हैं। उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत कोहली का विकेट चटकाया।
एडम जम्पा - 7.5/10
जाम्पा विकेट लेने में नाकाम रहे मगर उन्होंने अनुशासन के साथ गेंदबाजी की और बल्लेबाज को बड़ा शॉट नहीं लगाने दिया।
बिली स्टैनलेक - 5/10
स्टैनलेक ने अपनी लम्बाई का इस्तेमाल करते हुए बाउंसर गेंद फेंके और बल्लेबाजों को परेशान किया। हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
पीटर सिडल - 5/10
भारतीय बल्लेबाजों ने सिडल को लगातार निशाना बनाया। उन्होंने हालांकि रोहित शर्मा का अहम विकेट निकाला लेकिन 9 ओवर में 56 रन खर्च कर डाले।
शिखर धवन - 5/10
इस सीरीज में धवन का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। वह इस मैच में भी 23 रन बनाकर आउट हो गए और एक अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं तब्दील कर पाए।
रोहित शर्मा - 3/10
रोहित शर्मा पारी की शुरुआत में पहली स्लिप में शॉन मार्श को कैच थमा बैठे और 9 रन बनाकर आउट हो गए।
विराट कोहली - 7/10
कोहली हमेशा की तरह क्रीज़ पर सहज नज़र आये और स्ट्राइक बदलते रहे। मगर 46 रनों की अपनी पारी को वो और लंबा नहीं ले जा सके। कवर ड्राइव लगाने के चक्कर में वह विकेटों के पीछे कैच थमा बैठे।
एम एस धोनी - 9.5/10
धोनी अपने अनुभव को इस मैच में लगातार इस्तेमाल करते नज़र आये। उन्होंने इस लक्ष्य की शानदार तरीके से गणना कर, सही गेंदबाज का चयन कर गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा। धोनी ने 87 रनों की नाबाद पारी खेली।
.दिनेश कार्तिक - 4/10
कार्तिक को इस मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, मगर उन्होंने मैदान पर शानदार फील्डिंग कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
केदार जाधव - 9 /10
केदार जाधव ने इस मैच में 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली और एम एस धोनी के साथ मिलकर अहम साझेदारी निभाई।
विजय शंकर - 6/10
विजय शंकर की तेज गेंदबाजी उच्च स्तर की नहीं कही जा सकती मगर उन्होंने उचित लाइन लेंथ के साथ किफायती गेंदबाजी की।
रविंद्र जडेजा - 4/10
जडेजा ने इस मैच में थोड़ा तेज गेंदे फेंकने की कोशिश की मगर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उन्हें बिना किसी दवाब के खेलते रहे।
भुवनेश्वर कुमार - 9/10
भुवनेश्वर नई गेंद से बल्लेबाजों को परेशान करते दिखे। उन्होंने इस मैच में साबित किया कि वह अभी भी गेंद को दोनों तरह से स्विंग करने में सक्षम हैं।
मोहम्मद शमी - 8/10
पिछले मैच के मुकाबले , शमी महंगे साबित हुए मगर उन्होंने जरूरत के वक़्त मैक्सवेल का विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित की।
युजवेंद्र चहल - 10/10
चहल ने अपनी विविधताओं का इस्तेमाल कर ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम की धज्जियां उड़ा कर रख दीं और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया में खेले गए किसी भी एकदिवसीय मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया।
Get Cricket News In Hindi Here