AUS vs IND: तीसरे वनडे में बने सभी आंकड़ों पर एक नजर

Enter caption

भारत ने मेलबर्न में खेले गए तीसरे और अंतिम वन-डे में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 48.4 ओवर में महज 230 रन बनाकर आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 49.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। तीन मैचों में 193 रन बनाने वाले एमएस धोनी को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया, मैच में 6 विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल मैन ऑफ़ द मैच रहे।

आइए नजर डालते हैं तीसरे वनडे में बने सभी आंकड़ों पर:

1.भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है। ये ऑस्ट्रेलिया में भारत की सिर्फ दूसरी द्विपक्षीय वनडे सीरीज थी। पिछली बार भारतीय टीम को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में सिर्फ त्रिकोणीय सीरीज ही जीती थी।

2. टॉप टीमों के खिलाफ विदेशों में भारत की पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत इस प्रकार है:

इंग्लैंड-1999 (2-0), वेस्टइंडीज 2002 (2-1), पाकिस्तान 2004 (3-2), श्रीलंका-2008 (3-2), न्यूजीलैंड-2009 (3-1), दक्षिण अफ्रीका-2018 (5-1), ऑस्ट्रेलिया-2019 (2-1)

3.युजवेंद्र चहल ने 42 रन देकर 6 विकेट चटकाए। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में किसी भी भारतीय गेंदबाज का ये संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले अजित अगरकर ने 2004 में 42 रन देकर 6 विकेट लिए थे।

4.युजवेंद्र चहल (6/42) का भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में संयुक्त रूप से छठा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन।

5.झाई रिचर्डसन ने इस सीरीज में 3 मैचों में 3 बार विराट कोहली को आउट किया। इससे पहले 2012 में पाकिस्तान के जुनैद खान ने विराट कोहली को लगातार 3 बार आउट किया था।

6. महेंद्र सिंह धोनी ने सीरीज में 3 लगातार अर्धशतक लगाए और 8 साल के बाद प्लेयर ऑफ द् सीरीज का खिताब जीता।

7.वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द् सीरीज जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी पांचवे स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने 7 बार मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता है। पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 15 मैन ऑफ ज सीरीज अवॉर्ड जीते हैं। खास बात ये है कि बाकी के 4 खिलाड़ियों ने 7-7 बार ये अवॉर्ड जीता है।

Get Cricket News In Hindi Here

Quick Links