ऑस्ट्रेलिया के पास भारत के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मैच में साख बचाने का अलावा कोई विकल्प नहीं है। भारतीय टीम ने दो मुकाबले जीतकर पहले ही इस सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। घरेलू जमीन और दर्शकों का फायदा उठाने में ऑस्ट्रेलिया की टीम नाकाम रही है। तीसरा वनडे और दो टी20 सहित भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीन मैचों पर कब्जा जमा चुकी है। देखना होगा कि अंतिम टी20 मुकाबले में दोनों टीमों की रणनीति और खेल कैसा रहता है।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पिछले मैच में बल्लेबाजी धाकड़ की थी लेकिन उनके गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम रहे थे। इस बार भी उन्हें अपनी गेंदबाजी की तरफ ज्यादा ध्यान देने की जरुरत होगी। हालाँकि ऑस्ट्रेलिया की टीम में क्षमता पूरी है लेकिन उनकी योजनाओं का निष्पादन मैदान पर सही तरीके से नहीं हो पाया है। देखना होगा कि इस बार यह टीम कैसा खेल दिखाती है।
संभावित एकादश
ऑस्ट्रेलिया
मैथ्यू वेड, डार्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मोइसेज हेनरिक्स, डैनियल सैम्स, सीन एबॉट, मिचेल स्वेप्सन, एडम जैम्पा, एंड्रयू टाई।
भारत
शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन, जसप्रीत बुमराह।
पिच रिपोर्ट और मौसम की जानकारी
पिछले मैच की तरह इस मैच में भी लाईट में गेंद स्किड करेगी जिसका फायदा बल्लेबाजों को मिल सकता है। पेसर्स को सतह से बहुत मदद नहीं मिली, और गति में बदलाव उनका एकमात्र विकल्प हो सकता है। गेंद को थोड़ा ऊपर रखने के साथ स्पिनरों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। बल्लेबाजी छोटी बाउंड्री को टारगेट कर सकते हैं। 180 रन बनने के बाद भी पीछा करने वाली टीम इसे हासिल कर सकती है।
मैच का सीधा प्रसारण
मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर शुरू होगा और इसका सीधा प्रसारण सोनी नेटवर्क के सोनी सिक्स और सोनी टेन 3 पर होगा। इसके अलावा सोनी लिव ऐप इस्तेमाल करने वाले यूजर इसे वहां देख सकते हैं।
Published 07 Dec 2020, 19:09 IST