भारत ने इतिहास रचते हुए मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट में 137 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त प्राप्त कर ली है। अंतिम मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा। 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम अंतिम दिन 261 रन बनाकर आउट हो गई। भारत की जीत में जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई। हालांकि पांचवें दिन का पहला सेशन बारिश की भेंट चढ़ गया थे लेकिन अगले सत्र में खेल शुरू होते ही बचे हुए दो विकेट आउट हो गए और टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। भारत की टेस्ट क्रिकेट में यह 150वीं जीत रही। इस तरह का रिकॉर्ड कायम करने के मामले में टीम इंडिया पांचवीं टीम बन गई है। जसप्रीत बुमराह ने मुकाबले में कुल 9 विकेट चटकाए और जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई, उन्हें इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया।
सोशल मीडिया पर टीम इंडिया की जीत के बाद कई चीजें देखने को मिली। फैन्स ने ट्विटर पर मजेदार बातें लिखी और उनसे हम आपको यहां रूबरू कराएंगे।
(सचिन तेंदुलकर ने भारत की जीत को अतुल्य बताते हुए बुमराह के प्रदर्शन को जिम्मेदार बताया)
(यह अच्छा है कि मैं कोई कमेन्ट नहीं पढ़ता, हमारा प्रथम श्रेणी क्रिकेट शानदार है, हम यहीं नहीं रुकेंगे, कोई हमें जीतने से विचलित नहीं कर सकता)
(सुरेश रैना ने जीत की बधाई देते हुए बुमराह के प्रदर्शन की सराहना की)
(राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने टीम इंडिया की 150वीं जीत पर शुभकामनाएं दी)
(मेलबर्न में भारत की जीत का श्रेय वहां समर्थन करने आए भारतीय लोगों को भी जाता है)
(भारतीय टीम के लिए यादगार जीत, शानदार प्रयास और सिडनी में इतिहास रचने का बढ़िया मौका है, जीत में योगदान देने वाले तमाम खिलाड़ियों और घरेलू क्रिकेट को बधाई क्योंकि वहां से हमारे क्रिकेटरों का कौशल बढ़ता है)
ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज की सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें