AUS vs IND, तीसरा टेस्ट: पहले दिन के खेल के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Enter caption

मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 2 विकेट पर 215 रन बनाए। भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा 68 और विराट कोहली 47 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए। पूरा दिन भारत के नाम ही रहा। हनुमा विहारी और मयंक अग्रवाल ने ओपनिंग की। मयंक ने पहला टेस्ट खेलते हुए बेहतरीन 76 रन बनाए। दूसरी तरफ हनुमा विहारी ख़ास नहीं कर पाए लेकिन नई गेंद की66 गेंद खेल अन्य बल्लेबाजों के लिए राह आसान कर दी। उन्होंने 8 रन बनाए।

विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने दिन के अंतिम सत्र में कोई विकेट नहीं गिरने दिया और मेजबान गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाया। पहले दिन के खेल को लेकर ट्विटर पर भी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई, आपको भी उनसे रूबरू कराते हैं।

(ओपनर के तौर पर बल्लेबाजी कर 66 गेंद खेली ताकि अन्य बल्लेबाजों के लिए आसानी रहे, दुर्भाग्यपूर्ण आउट, बढ़िया खेल हनुमा विहारी)

(पुजारा टेस्ट क्रिकेट के रन मशीन हैं)

(मेलबर्न में एक शानदार पहला दिन, मयंक अग्रवाल का ताबड़तोड़ डेब्यू, कोहली और पुजारा भारत के जहाज को धीरे-धीरे आगे ले जा रहे हैं)

(पुजारा के चौके बाउंड्री की रस्सी को कभी दुखी नहीं करते)

(ऑस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग डे टेस्ट में फिफ्टी, रचनाकार, अच्छा किया मयंक अग्रवाल)

(और एक भारतीय ओपनर ने ऑस्ट्रेलिया में फिफ्टी बनाई, मंयक अग्रवाल के लिए क्या डेब्यू रहा है)

(मयंक अग्रवाल के प्रदर्शन के बाद मुरली विजय और केएल राहुल ऐसा सोच रहे होंगे)

(प्रिय स्टीव ओ'कीफ उसी मयंक अग्रवाल ने अब आपकी टॉप ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी के सामने 76 रन बनाए हैं)

(मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ओपनर, उनके बाद पुजारा और कोहली के साथ तेज गेंदबाजी, भारत को नम्बर एक रखने के लिए काफी हैं)

ऑस्ट्रेलिया-भारत सीरीज की खबरें यहां क्लिक करके पढ़िए

Quick Links