AUS vs IND, तीसरा टेस्ट: जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं

Enter caption

Ad

मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में मेजबान तेज गेंदबाजों ने मेहमान बल्लेबाजों को टिकने का कोई मौका नहीं दिया। जसप्रीत बुमराह के 33 रन पर 6 विकेट ने कहर बरपाया और मेजबान टीम को 151 रनों पर समेटकर पहली पारी के आधार पर 292 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मेजबान टीम को फॉलोऑन के लिए नहीं बुलाया। भारत की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही।

विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा शून्य के निजी स्कोर पर चलते बनेतीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 54 रन बनाए। भारत की कुल बढ़त इस समय 346 रनों की हो गई है। मयंक अग्रवाल 28 और ऋषभ पन्त 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारतीय टीम के लिए मयंक अग्रवाल ऐसे बल्लेबाज रहे जो दूसरी पारी में भी टिके रहे। उन्होंने नई गेंद पर बढ़िया बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। मैच में अब तक जसप्रीत बुमराह आकर्षण का केंद्र रहे हैं। उनके 6 विकेट की मदद से भारत जीत की तरफ अग्रसर है।

आइये जानते हैं बुमराह के प्रदर्शन के बाद ट्विटर पर क्या प्रतिक्रियाएं आई:

Ad

(टेस्ट क्रिकेट के लिए एक शानदार दिन, गेंदबाजों के लिए महान दिन, भारत के पांच विकेट कम स्कोर पर गिरने के बाद 15 विकेट 199 रनों पर गिरे, जसप्रीत बुमराह का सनसनीखेज स्पैल ने मैच भारत के नियन्त्रण में कर दिया)

Ad

(जसप्रीत बुमराह ने इस साल यह सबसे ज्यादा अर्जित किया है, मैं प्रार्थना करता हूं कि मौसम ठीक रहे और भारत को जीत मिले)

Ad

(जसप्रीत बुमराह के रूप में भारत को खजाना मिला है, काफी युवा और कुशल)

Ad

(बुमराह इस वक्त विश्व के श्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं)

Ad

(उपमहाद्वीप में बुमराह ऐसे पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में 5 विकेट चटकाए हैं)

Ad

ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सीरीज की सभी खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications