ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक 4 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है। ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान बारिश के बाद मैच 17 ओवर का कर दिया गया। मेजबान टीम ने 4 विकेट पर 158 रन बनाए और भारत को 174 रन का लक्ष्य मिला। टीम इंडिया ने 17 ओवर में 7 विकेट पर 169 रन बनाए लेकिन उन्हें जीत नसीब नहीं हुई।
भारत के लिए शिखर धवन और दिनेश कार्तिक ने शानदार पारियां खेली। धवन ने 42 गेंद पर 76 रन बनाए तथा दिनेश कार्तिक ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 13 गेंद में 30 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे अधिक 46 रन बनाए और एडम जैम्पा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके।
गौरतलब है कि भारत की पारी के दौरान रोहित शर्मा 7 और विराट कोहली महज 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। यही वजह रही कि टीम इंडिया लक्ष्य के नजदीक जाने के बाद भी मैच गंवा बैठी। एक समय शिखर धवन के क्रीज पर रहते जीतने के पूरे आसार नजर आ रहे थे।
मैच में भारत की हार के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं आई, आपको भी उनसे रूबरू कराते हैं।
(काफी नजदीकी मुकाबला रहा, यह बुरा हुआ कि हमारे पक्ष में नहीं गया, यह सीरीज कड़क होने वाली है)
(ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा रन बनाने के बाद भी भारत की हार, ऑस्ट्रेलिया के स्कोर पर लगा जीएसटी भारत पर भारी पड़ गया)
(क्रुणाल पांड्या की जगह मुझे टीम में शामिल करो, फील्डिंग अच्छी होगी और मैच भी ड्रॉ)
(मैच क्लोज था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा किया, शिखर धवन की शानदार पारी)
(ऑस्ट्रेलिया में बाउंड्री की साइज गेंदबाजों को खुश करने वाली है)
(सर जडेजा को क्यों नजरअंदाज किया गया, क्या कोई बतायेगा?)
(रोहित शर्मा और विराट कोहली फॉर्म से बाहर हैं और केएल राहुल कभी फॉर्म में थे ही नहीं)