ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक 4 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है। ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान बारिश के बाद मैच 17 ओवर का कर दिया गया। मेजबान टीम ने 4 विकेट पर 158 रन बनाए और भारत को 174 रन का लक्ष्य मिला। टीम इंडिया ने 17 ओवर में 7 विकेट पर 169 रन बनाए लेकिन उन्हें जीत नसीब नहीं हुई। भारत के लिए शिखर धवन और दिनेश कार्तिक ने शानदार पारियां खेली। धवन ने 42 गेंद पर 76 रन बनाए तथा दिनेश कार्तिक ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 13 गेंद में 30 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे अधिक 46 रन बनाए और एडम जैम्पा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके। गौरतलब है कि भारत की पारी के दौरान रोहित शर्मा 7 और विराट कोहली महज 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। यही वजह रही कि टीम इंडिया लक्ष्य के नजदीक जाने के बाद भी मैच गंवा बैठी। एक समय शिखर धवन के क्रीज पर रहते जीतने के पूरे आसार नजर आ रहे थे। मैच में भारत की हार के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं आई, आपको भी उनसे रूबरू कराते हैं। Such a closely fought game, too bad it dint go our way. This is going to be a cracking series. #AusvsInd— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) November 21, 2018(काफी नजदीकी मुकाबला रहा, यह बुरा हुआ कि हमारे पक्ष में नहीं गया, यह सीरीज कड़क होने वाली है)India scoring more than Australia yet losing. Australia ke score par laga GST bhaari pad gaya. But a good thrilling game to start the series.#AUSvIND— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 21, 2018(ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा रन बनाने के बाद भी भारत की हार, ऑस्ट्रेलिया के स्कोर पर लगा जीएसटी भारत पर भारी पड़ गया)Dear BCCI,Please Include Me In Place Of Krunal Pandya. I Field Much Better And At Least I Draw The Match. 😒😏😒 #INDvAUS #AUSvIND #INDvsAUS— Sir Jadeja (@SirJadeja) November 21, 2018(क्रुणाल पांड्या की जगह मुझे टीम में शामिल करो, फील्डिंग अच्छी होगी और मैच भी ड्रॉ)Australia Beat India By 4 Runs. Well Tried By Dinesh Karthik. A Great Game Of Cricket After A Long Time. 👏🙏 #INDvAUS #AUSvIND #INDvsAUS— Sir Jadeja (@SirJadeja) November 21, 2018Close one, but Australia got the better of it! Nevertheless, a great innings by @SDhawan25! 1-0 to Australia. #AUSvIND— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 21, 2018(मैच क्लोज था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अच्छा किया, शिखर धवन की शानदार पारी)The boundary sizes in Australia😎phew--- is a delight for the bowlers. #AusvInd— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) November 21, 2018(ऑस्ट्रेलिया में बाउंड्री की साइज गेंदबाजों को खुश करने वाली है)Why @SirJadeja ignore, can anyone tell us from @BCCI you management people are really dumb!! @Live_BCCI #AUSvIND— Ketan (@KETAN84594077) November 21, 2018(सर जडेजा को क्यों नजरअंदाज किया गया, क्या कोई बतायेगा?)#AUSvIND Rohit is out of form. Virat is out of form. KL Rahul is never in form!!— EM RAO (@em1002) November 21, 2018(रोहित शर्मा और विराट कोहली फॉर्म से बाहर हैं और केएल राहुल कभी फॉर्म में थे ही नहीं)