भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों के बीच छींटाकशी और ज़ुबानी जंग हमेशा से ही सुर्खियों में रहती है। पर्थ में चल रहे ऑस्ट्रेलिया-भारत दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सुबह कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के बीच गरमा-गरमी सबके सामने थी। ये वाक्या पारी के 71वें ओवर के दौरान उस समय देखने को मिला जब दोनों कप्तान को एक दूसरे को कुछ कहते देखा गया। कोहली इस समय गेंदबाजी छोर के पास फील्डिंग कर रहे थे। इसके बाद अंपायर गफाने ने हस्तक्षेप किया।पेन और कोहली के बीच जब जुबानी जंग शुरू हुई तो अंपायर गफाने ने दखल देते हुए कहा ‘बहुत हो गया, बहुत हो गया, चलो खेल खेलो।' तुम लोग कप्तान हो। टिम तुम कप्तान हो।’ पेन ने जवाब दिया, ‘हम सिर्फ बात कर रहे हैं। हम कोई अपशब्द नहीं कह रहे... विराट खुद को शांत रखो।’ कोहली ने इसके बाद कुछ कहा जिसे माइक्रोफोन पर सुना नहीं जा सका।"Keep your cool, Virat." - Tim Paine 😅#AUSvIND pic.twitter.com/5tDOJKYBy7— 7 Cricket (@7Cricket) December 17, 2018कुछ गेंद बाद दोनों एक बार फिर एक दूसरे से सीना टकराने के करीब पहुंच गए थे। दरअसल जब पेन रन पूरा कर रहे थे तो कोहली गेंदबाजी छोर पर उनके सामने आ कर खड़े हो गए थे।कोहली को इसके बाद स्क्वायर लेग अंपायर कुमार धर्मसेना के सामने अपना पक्ष रखते हुए देखा गया।इससे पहले मैच के तीसरे दिन स्टंप माइक्रोफोन में विराट कोहली को कहते सुना गया था कि 'अगर वो फिर से गड़बड़ करे तो 2-0 के बाद खत्म हो जाएगा।' इस पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने जवाब देते हुए कहा 'इससे पहले तुम्हें बल्लेबाजी करनी होगी।'Exchange of words between Virat and Paine. #AUSvIND pic.twitter.com/vz6niE90tO— Silly Point (@FarziCricketer) December 16, 2018वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 243 रन पर समाप्त हुई। 287 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही।Get the trending news here