AUS vs IND: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन और कोहली के बीच जुबानी जंग मैच के चौथे दिन भी रही जारी

Enter caption

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच मुकाबले के दौरान खिलाड़ियों के बीच छींटाकशी और ज़ुबानी जंग हमेशा से ही सुर्खियों में रहती है। पर्थ में चल रहे ऑस्ट्रेलिया-भारत दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सुबह कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के बीच गरमा-गरमी सबके सामने थी।

ये वाक्या पारी के 71वें ओवर के दौरान उस समय देखने को मिला जब दोनों कप्तान को एक दूसरे को कुछ कहते देखा गया। कोहली इस समय गेंदबाजी छोर के पास फील्डिंग कर रहे थे। इसके बाद अंपायर गफाने ने हस्तक्षेप किया।

पेन और कोहली के बीच जब जुबानी जंग शुरू हुई तो अंपायर गफाने ने दखल देते हुए कहा ‘बहुत हो गया, बहुत हो गया, चलो खेल खेलो।' तुम लोग कप्तान हो। टिम तुम कप्तान हो।’ पेन ने जवाब दिया, ‘हम सिर्फ बात कर रहे हैं। हम कोई अपशब्द नहीं कह रहे... विराट खुद को शांत रखो।’ कोहली ने इसके बाद कुछ कहा जिसे माइक्रोफोन पर सुना नहीं जा सका।

कुछ गेंद बाद दोनों एक बार फिर एक दूसरे से सीना टकराने के करीब पहुंच गए थे। दरअसल जब पेन रन पूरा कर रहे थे तो कोहली गेंदबाजी छोर पर उनके सामने आ कर खड़े हो गए थे।

कोहली को इसके बाद स्क्वायर लेग अंपायर कुमार धर्मसेना के सामने अपना पक्ष रखते हुए देखा गया।

इससे पहले मैच के तीसरे दिन स्टंप माइक्रोफोन में विराट कोहली को कहते सुना गया था कि 'अगर वो फिर से गड़बड़ करे तो 2-0 के बाद खत्म हो जाएगा।' इस पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने जवाब देते हुए कहा 'इससे पहले तुम्हें बल्लेबाजी करनी होगी।'

वहीं मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 243 रन पर समाप्त हुई। 287 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही।

Get the trending news here

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications