ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेल चुकी भारतीय टीम ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बना रखी है। गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हुए चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना मुनासिब समझा।खेल शुरू होने से पहले राष्ट्रीय गान के लिए मैदान में उतरी दोनों टीमों के खिलाड़ियों की बाजुओं पर काले रंग के आर्मबेंड देखे गए। बता दें कि दुनियाभर के क्रिकेटर अक्सर अपने देश में क्रिकेट से जुड़ी किसी दुर्घटना या किसी हानि के प्रति दुख जताते हुए काले आर्मबेंड बांधते हैं। भारतीय खिलाड़ी काले आर्मबेंड पहनकर स्वर्गीय कोच रमाकांत आचरेकर को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे। गौरतलब है कि चौथे टेस्ट के शुरू होने से एक दिन पहले कोच आचरेकर का,जिन्होंने भारतीय क्रिकेट के कुछ दिग्गजों जैसे सचिन तेंदुलकर के करियर को सवांरने में मदद की थी, निधन मुंबई में हो गया।86 वर्षीय कोच आचरेकर पिछले कुछ दिनों से बुढापे से संबंधित रोगों से जूझ रहे थे। बुधवार को उनके निधन की खबर उनके परिवारीजनों ने दी। उनके घर की सदस्या रश्मि डाल्वी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि आचरेकर सर हमारे बीच नहीं रहे। आज शाम उनका देहांत हो गया। वहीं बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया है कि कोच आचरेकर के निधन पर उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए भारतीय टीम काले आर्मबेंड पहनकर खेल रही है।As a mark of respect to the demise of Mr.Ramakant Achrekar, the team is wearing black arm bands today. #TeamIndia pic.twitter.com/LUJXXE38qr— BCCI (@BCCI) January 2, 2019बीसीसीआई ने साथ ही लिखा कि हम द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता गुरु रमाकांत आचरेकर के निधन पर खेद प्रकट करते हैं। उन्होंने ना केवल शानदार क्रिकेटर तैयार किये बल्कि उन्हें अच्छा इंसान बनने की भी ट्रेनिंग दी। भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान अतुलनीय है।The BCCI expresses its deepest sympathy on the passing of Dronacharya award-winning guru Shri Ramakant Achrekar. Not only did he produce great cricketers, but also trained them to be fine human beings. His contribution to Indian Cricket has been immense. pic.twitter.com/mK0nQODo6b— BCCI (@BCCI) January 2, 2019इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी काले आर्मबेंड पहनकर खेलने उतरे। हालांकि उन्होंने ये आर्मबेंड पूर्व ऑस्ट्रेलियाई और न्यू साउथ वेल्स के बल्लेबाज बिल वॉट्सन की याद में बांधे थे, जिनका निधन कुछ दिन पहले हो गया था।Get Cricket News In Hindi Here.