पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आज़म ने 37 वर्ष पुराने विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की

पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आज़म संयुक्त रूप से वन-डे प्रारूप में सबसे तेज एक हजार रन बनाने शीर्ष बल्लेबाज बन गए हैं। आज़म ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में गुरुवार को खेले गए तीसरे वन-डे में जेम्स फॉकनर की गेंद पर एक रन लेकर अपने वन-डे करियर का 1,000 वां रन पूरा किया। तब आज़म 47 के स्कोर पर पहुंचे थे। आज़म ने सिर्फ 21वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की और अब वह वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स, इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन और जोनाथन ट्रोट और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं। यह भी पढ़ें : स्मिथ के 8वें वन-डे शतक से ऑस्ट्रेलिया ने पाक के खिलाफ सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की सर विव रिचर्ड्स ने 1980 में सिर्फ 21 पारियों में 1,000 रन पूरे किये थे। इसके बाद से 37 वर्ष बीत गए और कई बल्लेबाजों ने उनके रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अपनी जी जान लगा दी, लेकिन कोई सफल नहीं हुआ। पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आज़म भी विव की बराबरी कर सके, लेकिन उनके रिकॉर्ड को तोड़ नहीं सके। बहरहाल, 2006 में केविन पीटरसन ने रिचर्ड्स की उपलब्धि की बराबरी की थी, जबकि उनके टीम साथी जोनाथन ट्रोट व दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ने क्रमशः 2010 व 2014 में इस रिकॉर्ड की बराबरी की थी। बाबर आज़म मौजूदा पीढ़ी के पहले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने विव रिचर्ड्स के रिकॉर्ड की बराबरी की। बता दें कि पाकिस्तानी बल्लेबाज को पहले दो मैचों में एक हजार रन पूरे करने के लिए 114 रन की दरकार थी। अगर वह ऐसा कर लेते तो सबसे तेज एक हजार रन पूरे करने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लेते। मगर दाएं हाथ के बल्लेबाज पहले व दूसरे मैच में 33 एवं 34 रन की पारी ही खेल सके और 37 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ने से 47 रन से चूक गए। हालांकि, बाबर ने पर्थ में इस रिकॉर्ड की बराबरी की और फिर अपने वन-डे करियर का छठा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 100 गेंदों में 84 रन बनाए। जोश हेजलवुड ने डेब्यू करने वाले पीटर हैंड्सकोंब के हाथों आज़म को कैच आउट कराया। बता दें कि 22 वर्षीय बाबर आज़म ने 21 पारियों में 51.85 की औसत से 1037 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और छह अर्धशतक जमाए।