ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
आईसीसी T20 रैंकिंग में पाकिस्तान तीसरे स्थान पर है और ऑस्ट्रेलिया छठे स्थान पर। इन दोनों टीमों के बीच आईसीसी T20 वर्ल्ड कप में कुल 7 मैच खेले गए हैं। दोनों के बीच हुए मैचों में 4 मैच ऑस्ट्रेलिया ने और तीन मैच पाकिस्तान ने जीते हैं। इन दोनों टीमों के बीच सर्वाधिक स्कोरिंग मैच 197 रन का रहा है जिसे ऑस्ट्रेलिया ने बनाया था। वही जबकि पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक उच्चतम स्कोर 191 रनों का है।
वही न्यूनतम स्कोरिंग आंकड़ों में पाकिस्तान का सबसे कम स्कोर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 149 रन का है। वही ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान के विरुद्ध 117 रनों का है। आइए देखते हैं ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स:
ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
विजेता | मार्जिन | विपक्षी | मैच तिथि | स्टेडियम |
---|---|---|---|---|
पाकिस्तान | 6 विकेट | आस्ट्रेलिया | टी20 विश्व कप 2007 | न्यू वांडरर्स जॉन्नेसबर्ग |
आस्ट्रेलिया | 34 रन | पाकिस्तान | टी20 विश्व कप 2010 | ब्यूजजौर स्टेडियम |
आस्ट्रेलिया | 3 रन | पाकिस्तान | टी20 विश्व कप 2010 | ब्यूजजौर स्टेडियम |
पाकिस्तान | 32 रन | आस्ट्रेलिया | टी ट्वेंटी विश्वकप 2012 | प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो |
पाकिस्तान | 16 रन | आस्ट्रेलिया | टी ट्वेंटी विश्वकप 2014 | शेरे बांग्ला स्टेडियम मीरपुर |
आस्ट्रेलिया | 21 रन | पाकिस्तान | टी ट्वेंटी विश्वकप 2016 | पंजाब क्रिकेट स्टेडियम मोहाली |
आस्ट्रेलिया | 5 विकेट | पाकिस्तान | टी ट्वेंटी विश्वकप 2021 | दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम दुबई |
पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2007
ऑस्ट्रेलिया 164/7
पाकिस्तान 165/7
प्लेयर ऑफ द मैच मिस्बाह उल हक़।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 164 रन बनाए। माइक हसी 37 एंड्रयू सायमंड्स 29 रिकी पोंटिंग 27 और एडम गिलक्रिस्ट ने 24 रनों की पारी खेली।
आस्ट्रेलिया हाई स्कोरिंग बैट्समैन:
खिलाड़ी का नाम | रन | गेंद |
माइक हसी | 37 | 25 |
ब्रेड हॉग | 36 | 29 |
एंड्रयू सायमंड्स | 29 | 18 |
रिकी पोंटिंग | 27 | 26 |
एडम गिलक्रिस्ट | 24 | 12 |
पाकिस्तान की ओर से सबसे सफल बॉलर सोहेल तनवीर रहे। चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए 31 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। वही मोहम्मद हाफिज, मोहम्मद आसिफ और शाहिद अफरीदी को एक-एक विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 19।1 ओवर में 4 विकेट खोकर इस मैच को जीत लिया। पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर पूरी तरीके से असफल रहा लेकिन मध्यम क्रम में बल्लेबाजी करने आए सोहेब मलिक और मिस्बाह उल हक ने शानदार पारी खेलकर हारा हुआ मैच पाकिस्तान को जीता दिया।
सोहेब मलिक 52 रन और मिस्बाह उल हक ने 66 रन की पारी खेली। इस मैच के लिए मिस्बाह उल हक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पाकिस्तान हाई स्कोरिंग बैट्समैन:
खिलाड़ी का नाम | रन | गेंद |
मिस्बाह उल हक | 66 | 42 |
सोहेब मलिक | 52 | 38 |
पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2010
ऑस्ट्रेलिया 191/10
पाकिस्तान 157/10
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 191 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से शेन वाटसन और डेविड हसी ने सर्वाधिक रन बनाए। शेन वॉटसन ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 81 रन वहीं डेविड हसी ने 29 गेंदों में 53 रन बनाए।
दूसरी तरफ पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर और सईद अजमल को तीन-तीन विकेट मिले जबकि मोहम्मद हफीज और मोहम्मद शमी को एक एक।
आस्ट्रेलिया हाई स्कोरिंग बैट्समैन:
खिलाड़ी का नाम | रन | गेंद |
शेन वाटसन | 81 | 42 |
डेविड हसी | 53 | 29 |
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में पूरे विकेट खोकर 157 रन ही बना पायी और इस तरीके से ऑस्ट्रेलिया ने 34 रनों से इस मैच को जीत लिया।
पाकिस्तान की ओर से इस मैच में मिस्बाह उल हक ने 41 और शाहिद अफरीदी ने 33 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से शॉन टेट और डार्क नैनस को तीन विकेट और मिशेल जॉनसन को दो विकेट मिले।
पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2010
पाकिस्तान टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 191 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से उमर अकमल 56, कामरान अकमल 50 और सलमान बट 32 रनों की शानदार पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 19।5 ओवर में 7 विकेट खोकर मैच को जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से माइक हसी 60 कैमरून वाइट 43 और ब्रेड हेडिन 25 रन की पारी खेली।
पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2012
पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर मे 6 विकेट खोकर 149 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से नासिर जमशेद ने सर्वाधिक 55 रन बनाए। वही कामरान अकमल 32 और अब्दुल रज्जाक 22 रन की पारी खेली। उधर मिशेल स्टार्क ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 117 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से माइकल हसी ने 54 रन की सर्वाधिक पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से सईद अजमल को तीन विकेट वहीं राजा हसन और मोहम्मद हफीज को दो-दो विकेट मिले।
इस मैच के लिए राजा हसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2014
पाकिस्तान पहले बैटिंग करते हुए उमर अकमल के शानदार 94 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 191 रन बनाए। वही पारी की शुरुआत करने आए कामरान अकमल ने 31 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ऑल आउट हो गई। एरोन फिंच ने 65 और ग्लेन मैक्सवेल ने 74 रन की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के टीम 20 ओवर में 175 रन ही बना सकी।
इस मैच के लिए उमर अकमल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2016
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 193 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्मिथ ने 61 और शेन वॉटसन ने 44 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 8 विकेट खोकर 172 रन ही बना पायी। पाकिस्तान की ओर से खालिद लतीफ 46 और शोएब मलिक ने 40 रनों की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया ने 21 रनों से इस मैच को जीत लिया था ऑस्ट्रेलिया के जेम्स फॉकनर ने 4 ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट लिए। जेम्स फॉकनर को इस मैच के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021
इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट खोकर 176 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 67 रनों की पारी खेली वहीं बाबर आजम 39 और फखर ज़मान ने 55 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम एक ओवर शेष रहते हुए 5 विकेट खोकर इस मैच को जीत लिया। इस मैच को लगभग पाकिस्तान जीत चुका था लेकिन आखिर में बैटिंग करने आए मैथ्यू वेड ने 17 गेंदों में 4 छक्के लगाकर ताबड़तोड़ 41 रन बनाए और उनकी इस पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीत गया।
मैथ्यू वेड को इस मैच के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।