ऑस्ट्रेलिया vs श्री लंका टी-20 विश्व कप हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

Last Modified Oct 31, 2022 13:34 IST

आईसीसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमें एक दूसरे से चार मैचों में आमने-सामने हो चुकी हैं। इन चार मैचों में ऑस्ट्रेलिया का पक्ष भारी दिखा है। जहां पर ऑस्ट्रेलिया की 3 मैचों में जीत हुई है और श्रीलंका 1 मैचों में विजयी रहा है। इन दोनों टीमों के बीच काफी लो स्कोरिंग मैच देखने को मिला है। जब यह दोनों टीमें एक दूसरे से T20 वर्ल्ड कप में भिड़ी तो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उच्चतम स्कोर 168 रन का रहा जबकि श्रीलंका की तरफ से उच्चतम स्कोर 160 रन का था। वही T20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूनतम स्कोर 87 रन का है वहीं ऑस्ट्रेलिया का श्रीलंका के खिलाफ न्यूनतम स्कोर 102 रन का है।

आइए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स को:

ऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंका आईसीसी टी ट्वेंटी विश्वकप हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

विजेतामार्जिनविपक्षीमैच तिथिस्टेडियम
आस्ट्रेलिया 10 विकेटश्रीलंका टी20 विश्व कप 2007नेयूलैंड केपटाउन
श्रीलंका 6 विकेटआस्ट्रेलिया टी20 विश्व कप 2009ट्रेंट ब्रिज नोटीघम
आस्ट्रेलिया 81 रन श्रीलंका टी20 विश्व कप 2010ओवल
आस्ट्रेलिया 7 विकेट श्रीलंका टी ट्वेंटी विश्वकप 2021दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

श्रीलंका vs ऑस्ट्रेलिया आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2007

ICC T20 world cup 2007 में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच न्यूलैंड केपटाउन में खेला गया जहां पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 10 विकेट खोकर मात्र 101 रन बना सका। श्रीलंका के ज्यादातर खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।

कुमार संगकारा 22 और मुबारक ने 28 रन की पारी खेली। वही चमिंडा वास 21 और मलिंगा ने 12 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एस क्लार्क ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। स्टुअर्ट क्लार्क ने 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 20 रन देकर चार विकेट लिए।

श्रीलंका के हाई स्कोरिंग बैट्समैन

बैट्समैन रन गेंद
मुबारक 2826
कुमार संगकारा 2223
चमिंडा वास2128

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट खोए 10 ओवर में ही मैच को जीत लिया। एडम गिलक्रिस्ट ने 25 गेंदों में 31 रन बनाए वहीं मैथ्यू हेडन ने 38 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 78 रन जड़े।

इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच स्टुअर्ट क्लार्क रहे।

आस्ट्रेलिया के हाई स्कोरिंग बैट्समैन:

बैट्समैन रनगेंद
ऐडम गिलक्रिस्ट 3125
मैथ्यू हेडन 5838

ऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंका आईसीसी टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप 2009

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच का यह मैच ट्रेंट ब्रिज नॉटिंघम में खेला गया। जहां पर श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 159 रन बनाए।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड हसी और मिशेल जॉनसन ने 28 रन की पारी खेली वही सेन वाटसन ने 22 और रिकी पोंटिंग ने 25 रन बनाए। वहीं श्रीलंका के मेंडिस और मलिंगा को तीन-तीन विकेट मिले।

आस्ट्रेलिया के हाई स्कोरिंग बैट्समैन:

बैट्समैन रन गेंद
माइक हसी 2826
मिशेल जॉनसन 2823
रिकी पोंटिंग 2528

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के टीम 4 विकेट खोकर 19 ओवर में 160 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया। तिलकरत्ने दिलशान ने 53 और कुमार संगकारा ने 55 रनों की पारी खेली। इस मैच के लिए कुमार संगकारा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

श्रीलंका के हाई स्कोरिंग बैट्समैन:

बैट्समैन रन गेंद
तिलकरत्ने दिलशान 5326
कुमार संगकारा 5542

ऑस्ट्रेलिया vs श्रीलंका आईसीसी टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप 2010

यह मैच किंग्सटन ओवल ब्रिजटाउन में खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट खोकर 168 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सीएल व्हाइट ने 49 गेंदों में 85 रन बनाए। वही माइक हसी ने 39 और ब्रेड हेडिन ने 15 रनों की पारी खेली।

बैट्समैन रन गेंद
सीएल वाइट 85 49
माइक हसी 39 23
ब्रेड हेडेन 15 10

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 87 रन पर ऑल आउट हो गई। श्रीलंका की ओर से तिलकरत्ने दिलशान ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। वही मिशेल जॉनसन ने तीन और डार्कनैनेस ने दो विकेट लिए। इस मैच के लिए कैमरून व्हाइट को मैन ऑफ द मैच चुना गया

श्रीलंका vs ऑस्ट्रेलिया आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021

यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया जहां पर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 154 रन बनाए। जिसमें कुशल परेरा 25 गेंदों में 35 और असलंका ने 27 गेंदों में 35 रन की पारी खेली। वही भानुका राजपक्षे 33 और दासून सनाका 12 रन बनाए।

बैट्समैन रन गेंद
कुशल परेरा 35 25
असलंका 35 27
भानुका राजपक्षे 33 26

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 17 ओवर में 3 विकेट खोकर 155 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया। पारी की शुरुआत करने आए डेविड वार्नर और एरोन फिंच के बीच काफी अच्छी साझेदारी हुई। डेविड वार्नर ने 42 गेंद में 65 रन बनाए वही एरोन फिंच ने 23 गेंदों में 37 रन की पारी खेली। वही स्टीवन स्मिथ ने 28 और मार्कस स्टोइनिस ने 16 रन बनाए।

इस मैच के लिए एडम ज़ंपा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

बैट्समैन रन गेंद
डेविड वार्नर 6542
एरोन फिंच 3723
स्टीवन स्मिथ 2826

Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications