ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज टी-20 विश्व कप हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

Last Modified Oct 30, 2022 02:54 IST

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने 6 मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है। इन 6 मैचों में से ऑस्ट्रेलिया ने 3 जीते हैं जबकि वेस्टइंडीज 3 मौकों पर विजयी हुई है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा पोस्ट किया गया उच्चतम स्कोर 178 रन है जबकि वेस्ट इंडीज द्वारा पोस्ट किया गया उच्चतम स्कोर 205 है जब ये दोनों टीमें विश्व कप में आपस में भिड़ीं। 105 वेस्ट इंडीज द्वारा पोस्ट किया गया न्यूनतम स्कोर है और 100 ऑस्ट्रेलिया द्वारा पोस्ट किया गया सबसे कम टोटल है। पिछली बार जब दोनों तेअमें आमने-सामने हुई थी तो ऑस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज को 8 विकेटों से हराया था।

वेस्ट इंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड टी20 विश्व कप रिकार्ड्स

विजेतामार्जिनविपक्षीमैच तिथिस्टेडियम
वेस्ट इंडीज07 विकेटऑस्ट्रेलियाटी20 विश्व कप 2009द ओवल, इंग्लैंड
ऑस्ट्रेलिया6 विकेटवेस्ट इंडीजटी20 विश्व कप 2010सैंट लुईस, वेस्ट इंडीज
ऑस्ट्रेलिया17 रनवेस्ट इंडीजटी20 विश्व कप 2012कोलोंबो, श्री लंका
वेस्टइंडीज74 रनऑस्ट्रेलियाटी20 विश्व कप 2013कोलोंबो, श्री लंका
वेस्टइंडीज6 विकेटऑस्ट्रेलियाटी20 विश्व कप 2014ढाका, बांग्लादेश
ऑस्ट्रेलिया8 विकेटवेस्ट इंडीजटी20 विश्व कप 2021युएई, दुबई

टी20 विश्व कप 2009:

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनका पहला विकेट 1 रन पर गिरा जब वाटसन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वार्नर के शानदार 63 और हस्सी के 15 गेंदों में 28 रन ने ऑस्ट्रेलिया को 169 के एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।वेस्ट इंडीज के लिए ब्रावो, एडवर्ड्स, और टेलर ने दो-दो विकेट लिए।

रनों का चेस करने उतरी वेस्ट इंडीज टीम ने के ओपनर क्रिस गेल और फ्लेचर शानदार बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 133 रनों की साझेदारी करते हुए ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड कायम किया। गेल के शानदार 50 गेंदों में 88 रन और फ्लेचर के 53 रनों की मदद से वेस्ट इंडीज ने यह मैच बड़े आसानी से 7 विकेटों से जीत लिया।

टी20 विश्व कप 2010:

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट इंडीज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनका पहला विकेट 5 रन पर गिरा जब गेल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।चंद्रपॉल और सरवन के 33 रनों की साझेदारी के बदौलत वेस्ट इंडीज जैसे-तैसे 105 के स्कोर तक पहुंची।चंद्रपॉल और सरवन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 20 के ऊपर स्कोर नहीं कर सका। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्मिथ ने 3 विकेट और जॉनसन और हस्सी ने 2-2 विकेट लिए।

रनों का चेस करने उतरी ऑस्ट्रलियाई टीम ने के ओपनर वार्नर और वाटसन ने पहले विकेट के लिए 31 रनों की साझेदारी करते हुए अच्छी शुरुआत दी।चार नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हैडिन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से जीत दिलाई।

टी20 विश्व कप 2012:

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट इंडीज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनका पहला विकेट 8 रन पर गिरा जब स्मिथ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।गेले के 33 गेंदों में 54 रन और सैम्युल्स के 32 गेंदों में 50 रन के बदौलत वेस्ट इंडीज 8 विकेट के नुक्सान पर 191 के स्कोर तक पहुंची।। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने 3 विकेट और वाटसन ने 2 विकेट लिए।

ऑस्ट्रलियाई टीम ने रन चेस की शानदार करते हुए 9।1 ओवरों में 1 विकेट के नुक्सान पर 100 रन बना लिए।बारिश से बाधित इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मैच को 17 रनों से जीत लिया। वाटसन(24 में 41 रन) को उनके आल-राउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

टी20 विश्व कप 2013:

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट इंडीज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनका पहला विकेट 16 रन पर गिरा जब चार्ल्स 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।गेले के 41 गेंदों में 75 रन और पोलार्ड के 15 गेंदों में 38 रन के बदौलत वेस्ट इंडीज 4 विकेट के नुक्सान पर 205 के स्कोर तक पहुंची।। ऑस्ट्रेलिया के लिए कमिंस ने 2 विकेट लिए।

रनों का चेस करने उतरी ऑस्ट्रलियाई टीम की शुरुआत काफी खराब रही और मात्र 42 रनों पर उन्होंने 5 विकेट खो दिए। बेली के अलावा किसी भी ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज ने 20 के ऊपर स्कोर नहीं कर सका। बेली ने शानदार 63 रन बनाए जिसके बदौलत ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए। वेस्ट इंडीज के लिए राम्पौल ने 3 विकेट और नारायण और बद्री ने 2-2 विकेट लिए जिसके बदौलत वेस्ट इंडीज ने इस मुकाबले को 74 रनों से जीत लिया।

टी20 विश्व कप 2014:

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रलियाई टीम की शुरुआत अच्छी रही और उनका पहला विकेट 33 रन पर गिरा जब फ़िंच 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।मैक्सवेल के 22 गेंदों में 45 रन और हौग के 26 गेंदों में 35 रन के बदौलत ऑस्ट्रलिया 8 विकेट के नुक्सान पर 178 के स्कोर तक पहुंची।। वेस्ट इंडीज नारायण, बद्री, और सैम्युल्स ने 2-2 विकेट लिए।

वेस्ट इंडीज टीम ने रन चेस की शानदार करते हुए 19।4 ओवरों में 4 विकेट के नुक्सान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया ।गेल के शानदार 35 में 55 और सैमी के 13 में 34 के बदौलत वेस्ट इंडीज ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया।

टी20 विश्व कप 2021:

आईसीसी टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 89 रनों का नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 158 रनों का टारगेट दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने इस टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया।

158 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही और टीम ने 30 रनों तक कोई विकेट नहीं गंवाया। हालांकि कप्तान आरोन फिंच को अकील हुसैन ने 9 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मिशेल मार्श ने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। हालांकि मुसलमान 53 रनों के निजी स्कोर पर जेसन होल्डर का शिकार हो गए। दूसरी तरफ डेविड वॉर्नर ने 56 गेंदों में नौ चौके और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 89 रनों की पारी खेली

वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्रिस गेल 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन केवल 4 रनों का योगदान दे सके। रोस्टन चेज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद एविन लुइस और शिमरन हेटमायर ने मिलकर पारी को संभाला। हालांकि लुइस इस 29 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद हेटमायर 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ड्वेन ब्रावो ने 10 रन बनाए और आंद्रे रसेल 18 रन बनाकर नॉट आउट रहे। कप्तान किरॉन पोलार्ड ने 31 गेंदों में सर्वाधिक 44 रनों का योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने 4 विकेट चटकाए। उनके अलावा मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस और एडम जंपा ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications