ग्लेन मैक्सवेल ने 9 गेंद पर 32 रन बनाकर टीम को दिलाई जीत, प्रमुख ऑलराउंडर ने झटके 5 विकेट

Nitesh
Australia v Zimbabwe - One Day International Series: Game 1
Australia v Zimbabwe - One Day International Series: Game 1

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने पहले वनडे मुकाबले में जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 47.3 ओवर में सिर्फ 200 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने इस टार्गेट को 33.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कैमरन ग्रीन को उनकी जबरदस्त गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी जिम्बाब्वे के लिए उनके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया। टी मरुमानी ने 61 गेंद पर 4 चौके की मदद से 45 रन बनाए और वेस्ले मधीवीरे ने भी 91 गेंद पर 72 रनों की पारी खेली।

एक समय जिम्बाब्वे का स्कोर 87/2 था लेकिन टीम का मिडिल ऑर्डर और लोअर मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा। शानदार फॉर्म में चल रहे सिकंदर रजा केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान चकाब्वा ने जरूर 31 रनों की पारी खेली लेकिन बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने की वजह से पूरी टीम 200 रन बनाकर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरन ग्रीन ने सिर्फ 33 रन देकर 5 विकेट लिए।

ग्लेन मैक्सवेल ने खेली तूफानी पारी

टार्गेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 43 रन के स्कोर पर लगा। कप्तान आरोन फिंच 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने अच्छी पारी खेली। वॉर्नर ने 66 गेंद पर 57 रन बनाए और स्टीव स्मिथ ने 80 गेंद पर 6 चौके की मदद से 48 रनों की नाबाद पारी खेली। मार्कस स्टोइनिस ने 14 गेंद पर 19 रन बनाए। वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने सिर्फ 9 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 32 रनों की नाबाद पारी खेल कंगारू टीम को जीत दिला दी। जिम्बाब्वे की तरफ से रयान बर्ल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now