दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे T20I में रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दर्ज की अपनी पहली जीत

Australia v South Africa - Women
Australia v South Africa - Women's T20I Series: Game 2

कैनबरा में खेले गए दूसरे T20I मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया (AUS-W vs SA-W) को 6 विकेट से हराकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कंगारुओं के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की और तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 142/6 का स्कोर बनाया, जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 19 ओवर में 144/4 का स्कोर बनाया। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट (53 गेंद 58*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Ad

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन चौथे ओवर में 27 के स्कोर पर बेथ मूनी का विकेट गंवा दिया, जो 12 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान एलिसा हीली और ताहलिया मैक्ग्रा ने स्कोर को 50 के पार पहुँचाया। हीली ने 24 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली और नौवें ओवर में 58 के स्कोर पर पवेलियन लौटीं। मैक्ग्रा भी 28 गेंदों में 23 रन बनाकर 84 के स्कोर पर चलती बनीं।

फिबी लिचफील्ड ने 2 और एलिस पेरी ने 18 रनों का योगदान दिया। एश्ली गार्डनर के बल्ले से 10 रन आये और वह 18वें ओवर में 109 के स्कोर पर छठे विकेट के रूप में पवेलियन लौटीं। यहाँ से ग्रेस हैरिस ने सिर्फ 18 गेंदों में 31 रनों की तेजतर्रार पारी खेली और जॉर्जिया वैरहम (8*) के साथ 16 गेंदों में 33 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए स्कोर को 140 के पार पहुँचाया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मसाबाटा क्लास ने दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही। लॉरा वोल्वार्ट के साथ मिलकर तज़मीन ब्रिट्स ने पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े। ब्रिट्स ने 28 गेंदों में आठ चौके की मदद से 41 रनों की पारी खेली। मरिज़ाने कैप ने 18 गेंदों में 20 रन बनाये और 109 के स्कोर पर पवेलियन लौटीं। सुने लूस 1 और एने बॉश 11 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गईं। हालाँकि, वोल्वार्ट ने एक छोर से मोर्चा संभाले रखा और 58 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को एक ओवर शेष रहते जीत दिला दी। क्लो ट्रायन 4 रन बनाकर नाबाद रहीं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एश्ली गार्डनर ने दो विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications