पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (AUS-W vs SA-W) के बीच एकमात्र टेस्ट की आज से शुरुआत हुई। मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला और टीम ने काफी हद तक अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में 76 पर सिमटी गई, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 251/5 का स्कोर बनाकर 175 रनों की बढ़त बना ली थी।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, जो शुरूआती ओवरों में ही सही साबित होता नजर आया। दक्षिण अफ्रीका की एने बॉश (0) और कप्तान लॉरा वोल्वार्ट (4) की ओपनिंग जोड़ी कुछ खास नहीं कर पाई और चौथे ओवर में 5 के स्कोर तक पवेलियन लौट गई। तज़मीन ब्रिट्स 5 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि डेलमी टकर अपना खाता भी नहीं खोल पाईं। सुने लूस ने कुछ देर संघर्ष किया लेकिन उनकी पारी भी 26 के निजी स्कोर पर समाप्त हो गई। विकेटों का सिलसिला आगे भी जारी रहा और टीम ने किसी तरह 50 रनों का आंकड़ा पार किया। लंच के समय दक्षिण अफ्रीका ने 25 ओवर में 55/8 का स्कोर बनाया।
लंच के बाद, दक्षिण अफ्रीका ने 57 के स्कोर पर अपना नौवां विकेट गंवाया। अंतिम विकेट के लिए मसाबाटा क्लास (10*) और अयंदा ह्लुबी (5) ने 19 रनों की साझेदारी की, जिससे स्कोर 70 के पार पहुंचा लेकिन 76 के स्कोर पर ह्लुबी के आउट होने से 32वें ओवर में पारी समाप्त हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डार्सी ब्राउन ने पांच विकेट अपने नाम किये और पारी में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वहीं, एनाबेल सदरलैंड ने तीन और ताहलिया मैक्ग्रा ने भी दो विकेट विकेट चटकाए।
जवाबी पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही और पहले ही ओवर में फिबी लिचफील्ड 4 रन बनाकर आउट हो गईं। एलिस पेरी भी खास कमाल नहीं दिखा पाईं और उनके बल्ले से 3 रन आये, जबकि ताहलिया मैक्ग्रा अपना खाता नहीं खोल पाईं। 12/3 के स्कोर से ऑस्ट्रेलियाई पारी को बेथ मूनी और कप्तान एलिसा हीली ने संभाला। इन दोनों ने चाय तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया और ऑस्ट्रेलिया ने 17 ओवर में 70/3 का स्कोर बनाया।
चाय के बाद, ऑस्ट्रेलिया ने 22वें ओवर में 100 रन पूरे किये। वहीं, इन दोनों के बीच शतकीय साझेदारी भी पूरी हुई। मूनी ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 35वें ओवर में 167 के स्कोर पर आउट होने से पहले 78 रनों की पारी खेली। हीली ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन वह शतक के नजदीक जाकर चूक गईं और उन्हें 99 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा। स्टंप्स के समय तक एनाबेल सदरलैंड 54 और एश्ली गार्डनर खाता खोले बिना मौजूद थीं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मसाबाटा क्लास ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।