पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया (AUS-W vs SA-W) ने एनाबेल सदरलैंड के दोहरे शतक की मदद से पूरी तरह से शिकंजा कस लिया। आज ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 575/9 के स्कोर पर घोषित की और 499 रनों की विशाल बढ़त हासिल की। जवाब में अपनी दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 67/3 का स्कोर बना लिया था और मेजबान टीम के पहली पारी के स्कोर से 432 रन पीछे थी।
पहले दिन के स्कोर 251/5 से ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाते हुए एनाबेल सदरलैंड और एश्ली गार्डनर के बीच जबरदस्त साझेदारी देखने को मिली। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 144 रन जोड़े और स्कोर को 350 के पार पहुँचाया। इस दौरान सदरलैंड ने अपना शतक पूरा किया, जबकि गार्डनर ने अर्धशतक बनाया। लंच के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने 366/5 का स्कोर बनाया।
इस साझेदारी का अंत 393 के स्कोर पर हुआ और गार्डनर 65 रन बनाकर आउट हुईं। एनाबेल सदरलैंड ने सोफी मॉलीन्यूक्स (33) के साथ 86 और किम गार्थ के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को चाय तक 500 के पार पहुँचाया एवं अपना दोहरा शतक भी पूरा किया।
आखिरी सत्र में 541 के स्कोर पर आउट होने से पहले सदरलैंड ने 210 रनों की पारी खेली। अलाना किंग 8 रन बनाकर 126वें ओवर में आउट हुईं और उनके विकेट के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी घोषित कर दी। गार्थ 49 रन बनाकर नाबाद रहीं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मसाबाटा क्लास और क्लो ट्रायन ने तीन विकेट लिए।
दूसरी पारी खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही और एने बॉश एक बार फिर अपना खाता खोले बिना ही पहले ओवर में चलती बनीं। सुने लूस 5 और कप्तान लॉरा वोल्वार्ट भी 8 रन बनाकर आउट हो गईं, जिससे स्कोर 13/3 हो गया। यहाँ से तज़मीन ब्रिट्स (18*) और डेलमी टकर (27*) ने अविजित अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 60 के पार पहुँचाया और स्टंप्स तक कोई झटका नहीं लगने दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से किम गार्थ ने 2 और डार्सी ब्राउन ने एक विकेट लिया।