Hindi Cricket News: ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने लगातार 18 वनडे जीतकर चौंकाने वाला विश्व रिकॉर्ड बनाया

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हराया और लगातार 18 वनडे जीतने का चौंकाने वाला विश्व रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम ही था, जब दिसंबर 1997 से लेकर फरवरी 1999 तक उन्होंने लगातार 17 वनडे जीते थे।

ऑस्ट्रेलिया ने 12 मार्च 2018 को भारत को वडोदरा में हराया था और उसके बाद से लेकर अभी तक उन्होंने एक भी मैच नहीं गंवाया। ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरान भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को तीन-तीन मैचों में हराया है।

गौरतलब है कि यह सभी मैच आईसीसी महिला चैंपियनशिप के तहत खेले गए और 2017-2021 चैंपियनशिप के तहत ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 18 में से 17 मैच जीते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीन मैच महिला चैम्पियनशिप का हिस्सा नहीं थे और उन्हें एशेज के तहत खेला गया।

यह भी पढ़ें: स्पोर्ट्सकीड़ा पावर रैंकिंग - सितम्बर 2019 के टॉप 11 खिलाड़ी

मार्च 2018 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को वडोदरा में पहले मैच में 8 विकेट, दूसरे मैच में 60 रन और तीसरे मैच में 97 रनों से हराया था। अक्टूबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया ने कुआलालम्पुर में पाकिस्तान को 5 विकेट, 150 रन एवं 89 रन से हराया था। फरवरी-मार्च 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलिया में न्यूजीलैंड को 5 रन, 95 रन एवं 7 विकेट से हराया था।

जुलाई 2019 में एशेज के तीन मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 2 विकेट, 4 विकेट एवं 194 रनों से हराया था। सितम्बर 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को वेस्टइंडीज में खेले गए तीन मैचों में 178 रन, 151 रन एवं 8 विकेट से हराया था। अक्टूबर 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में खेले गए सीरीज में श्रीलंका को पहले मैच में 157 रन, दूसरे मैच में 110 रन एवं तीसरे मैच में 9 विकेट से हराया था।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़