IND vs AUS : इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जबरदस्त जीत, भारत को तीसरे दिन ही हराया 

India v Australia - 3rd Test: Day 3
India v Australia - 3rd Test: Day 3

इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट (IND vs AUS) मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए तीसरे दिन के पहले सेशन में 9 विकेट से जीत दर्ज कर ली। ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीत के लिए मिले 76 रनों के लक्ष्य को 19वें ओवर में एक विकेट खोकर हासिल करते हुए सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की। ट्रैविस हेड और मार्नस लैबुशेन ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेरा और आसानी के साथ अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुँचाया। हालाँकि, सीरीज में अभी भी भारतीय टीम 2-1 से आगे है।

Ad

पहला सेशन

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। पारी की दूसरी ही गेंद पर रविचंद्रन अश्विन ने उस्मान ख्वाजा को केएस भरत के हाथों कैच आउट करवाया और उन्हें खाता भी खोलने का मौका नहीं दिया। शुरूआती दस ओवरों में भारत की तरफ से काफी टाइट गेंदबाजी देखने को मिली और ऑस्ट्रेलिया ने 13/1 का ही स्कोर बनाया था। हालाँकि, इसके बाद गेंद में बदलाव हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने भी आक्रामक एप्रोच अपनाया। ट्रैविस हेड ने काउंटर अटैक किया और उनके साथ मार्नस लैबुशेन ने भी कुछ अच्छे शॉट खेले। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को इसका फायदा मिला और भारतीय स्पिनर भी दबाव में आ गए और ऑस्ट्रेलिया ने एक आसान जीत दर्ज की। हेड 49 और लैबुशेन 28 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए एकमात्र सफलता रविचंद्रन अश्विन ने दर्ज की।

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 109 रन बनाये थे, जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 197 रन बनाते हुए 88 रनों की बढ़त हासिल की थी। भारत की दूसरी पारी 163 रन पर सिमट गई थी और ऑस्ट्रेलिया को बढ़त के कारण सिर्फ 76 रनों का लक्ष्य मिला था।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला अहमदाबाद में 9 मार्च से खेला जायेगा। अंतिम मुकाबला अब काफी अहम हो गया है। ऑस्ट्रेलिया जीत दर्जकर सीरीज बराबर करना चाहेगी, वहीं भारतीय टीम जीत के साथ सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बनाने पर नजर होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications