India vs Australia Melbourne Test Match Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार जीत हासिल की है। जहां कंगारू टीम ने भारत को 155 रन के स्कोर पर आउट कर मैच को 184 रन से जीत लिया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला गया, जहां मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए इस शानदार जीत के साथ ही सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है।
बॉक्सिंग डे के दिन मेलबर्न में शुरू हुए इस टेस्ट मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 340 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके बाद टीम इंडिया इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी औरलचर बल्लेबाजी से दूसरी पारी में सिर्फ 155 रन के स्कोर पर ही सिमट गई और कंगारू टीम ने मैच को अपने नाम कर लिया।
चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 228 रन का स्कोर किया था। जिसके बाद 5वें दिन की शुरुआत में वो इस स्कोर से आगे खेलने उतरे। लेकिन जसप्रीत बुमराह ने पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ने दिया और नाथन लियोन को आउट कर कंगारू टीम की दूसरी पारी 234 रन के स्कोर पर समेट दी। जिसके टीम इंडिया को 340 रनों की मुश्किल चुनौती मिली।
भारत ने लंच तक लगे बड़े झटके
भारत के लिए मेलबर्न टेस्ट मैच बचाने के अलावा ज्यादा कोई चारा नहीं था। टीम इंडिया खेलने उतरी, लेकिन एक बार फिर से रोहित शर्मा (9 रन) और विराट कोहली (5 रन) कुछ खास नहीं कर सके, वहीं केएल राहुल खाता नहीं खोल सके। लंच तक भारत ने 33 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए। लंच के बाद यशस्वी जायसवाल का साथ देने के लिए ऋषभ पंत आए। दोनों ने बहुत ही जबरदस्त समर्पण दिखाया और पूरे सेशन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया।
यशस्वी फिर शतक से चूके
यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने भारत को टी ब्रेक तक कोई झटका नहीं लगने दिया। लेकिन चायकाल के ठीक बाद पंत का धैर्य जवाब दे गया और वो बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में ट्रेविस हेड को विकेट दे बैठे। पंत ने 104 गेंद में 30 रन बनाए। इसके बाद पिछली पारी के शतकवीर नितीश कुमार रेड्डी 1 रन ही बना सके। तो वहीं कुछ देर बाद यशस्वी एक विवादास्पद फैसले का शिकार बने और उन्होंने 208 गेंद में 84 रन बनाए।
जायसवाल के आउट होने के बाद टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडराने लगा। वॉशिंगटन सुंदर के साथ आकाश दीप ने स्कोर में 10 रन का इजाफा किया, लेकिन वो भी स्कॉट बौलेंड की गेंद पर चलते बने। इसके बाद बुमराह भी खाता नहीं खोल पाए। जिसके बाद टीम इंडिया 155 रन के स्कोर पर ढेर होने के साथ ही इस टेस्ट मैच को 184 रन के अंतर से हार गया।
WTC Final की उम्मीदों को लगा झटका
भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच की हार के साथ अब आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में क्वालीफाई करना काफी मुश्किल हो गया है। क्योंकि अब टीम इंडिया को ना सिर्फ सिडनी टेस्ट मैच जीतना होगा बल्की बाकी टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा। अब भारतीय टीम का पीसीटी 52.78 हो गया। वहीं डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया उनसे ऊपर हैं। प्रोटियाज टीम ने पहले ही फाइनल में अपना स्थान बना लिया है।