ऑस्ट्रेलिया ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दो ओवर में बने 56 रन; हुई चौके-छक्कों की बारिश

Australia v India: Super Eight - ICC Men
ट्रेविस हेड ने फिर मचाई तबाही

Scotland vs Australia 1st T20I: एडिनबर्ग में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड का बुरा हाल करते हुए 62 गेंद शेष रहते 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने एक जबरदस्त वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया। स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए 154/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 9.4 ओवर में ही 156/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। ट्रेविस हेड (25 गेंद पर 80) को विस्फोटक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

ऑस्ट्रेलिया ने बनाया सबसे बड़ा T20I पावरप्ले स्कोर

स्कॉटलैंड के 155 के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर रहे जेक फ्रेजर-मैकगर्क खाता खोले बिना ही आउट हो गए। इसके बाद ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श का तूफान देखने को मिला। इन दोनों की धमाकेदार पारियों की मदद से टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में फुल मेंबर नेशन की तरफ से अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले छह ओवर में 113 रन जड़े, जो अब एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इस दौरान मार्श ने पारी के पांचवें ओवर में 30 और हेड ने छठे ओवर में 26 रन जड़े, जिससे कुल मिलाकर दो ओवर में 56 रन आए।

ट्रेविस हेड ने दिलाई आसान जीत

मिचेल मार्श पावरप्ले के बाद पहली ही गेंद पर आउट हो गए लेकिन ट्रेविस हेड का तूफान जारी रहा। उन्होंने स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों को बिलकुल भी नहीं बख्शा और लग रहा था कि आज टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में कई बल्लेबाजों को पीछे छोड़ देंगे लेकिन फिर वह आउट हो गए। आउट होने से पहले हेड ने 25 गेंद पर 80 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और पांच छक्के शामिल रहे। आखिरी में जोश इंग्लिश ने 13 गेंद पर नाबाद 27 और मार्कस स्टोइनिस ने 5 गेंद पर नाबाद 8 रन बनाकर मैच को 9.4 ओवर में ही खत्म कर दिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

वहीं, इससे पहले टॉस हारकर स्कॉटलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए कुछ खास कमाल नहीं दिखाया और कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी भी नहीं जड़ पाया। कुछ को शुरुआत मिली लेकिन वे इसे बड़े स्कोर में नहीं तब्दील कर पाए। टीम की तरफ से जॉर्ज मुन्से ने 16 गेंद पर सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में सीन एबॉट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now